नेशनल यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार की बालिका टीम पुडुचेरी के लिए रवाना हो गई है। इस चैंपियनशिप के लिए बिहार की 12 खिलाड़ियों को चयन किया गया है। गया जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव सर्वर अली ने खिलाड़ियों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अभ्यास सत्र में खिलाड़ियों ने जमकर मेहनत की है। मुझे उम्मीद है कि बिहार की बालिका टीम अपना परचम जरूर लहराएंगी।
इसके अलावा टीम को बिहार बास्केटबॉल संघ के सचिव सुशील कुमार, ओपन माइंड्स स्कूल के प्राचार्य आकिब जिया, राजीव कुमार, मो शाहरुख, ने बधाई दी। टीम के साथ प्रशिक्षक के रूप में फैजान खान और रंजन कुमार होंगे।
टीम इस प्रकार है-
महजबीन, अमरीन, सयेदा जोहरा, जागृति, सुमैया, कोमल, हर्षिता, कशिश, सलोनी कुमारी, अनुष्का कुमारी, खुशी, श्रुति।