KRIDA NEWS

अभिषेक आनंद इलेवन ने अमन सचदेवा इलेवन को 38 रनों से हराया, आयुष आनंद ने खेली धमाकेदार पारी

पटना- राजधानी पटना से सटे फतुहा के एनओआईसी क्रिकेट ग्राउंड पर अभिषेक आनंद इलेवन ने अमन सचदेवा इलेवन को 38 रनों से हराकर एकदिवसीय मुकाबले में जीत हासिल की।

आनंद इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जिसमें आयुष आनंद 41 गेंद में 71 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के भी निकले।

जवाब में अमन सचदेवा इलेवन की ओर से पारी के शुरुआत अमन सचदेवा एवं रवि ने किया। अपनी टीम के ओर से अमन सचदेवा 44 रन बनाया और पूरी टीम 181 रन बनाकर आउट हो गई और आनंद इलेवन ने इस मुकाबले को 38 रन से जीत लिया।

Read More

छठवीं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी वुमेन क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला कल, थंडर्स बनाम स्ट्राइकर्स के बीच खिताबी भिड़ंत

पटना। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित छठवीं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी वुमेन क्रिकेट चैंपियनशिप अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में डिजिटल इंडिया थंडर्स और जल जीवन स्ट्राइकर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच 9 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। अब गुरुवार को दोनों टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुवार सुबह 8 बजे से खेला जाएगा, जबकि पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि समापन समारोह में बिहार के पथ निर्माण एवं उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल एवं खेल मंत्री श्रेयसी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

पहला सेमीफाइनल : डिजिटल इंडिया थंडर्स का दबदबा

मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में जनधन योद्धास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 88 रन बनाए। जवाब में डिजिटल इंडिया थंडर्स ने निक्की कुमारी के शानदार अर्धशतक और कप्तान आंद्री के नाबाद 28 रन की बदौलत लक्ष्य को 13.1 ओवर में हासिल कर लिया। टीम ने मुकाबला 9 विकेट से जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए निक्की कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

जनधन योद्धास: 20 ओवर में 8 विकेट पर 88 रन, स्वर्णिमा चक्रवर्ती 10, साक्षी सिंह 12, रानी 16, रचना सिंह 14, प्रीति नाबाद 16, अतिरिक्त 10, अनुष्का सिंह 2/11, अपूर्वा 1/13, लक्ष्मी 1/15, निक्की कुमारी 1/25.
डिजिटल इंडिया थंडर: 13.1 ओवर में 1 विकेट पर 91 रन, एंड्री रानी नाबाद 28, निक्की कुमारी 52, अतिरिक्त 11, हर्षिता मिश्रा 1/8.

दूसरा सेमीफाइनल : यशिता सिंह की ऑलराउंड चमक

चैंपियनशिप के दूसरे सेमीफाइनल में महिला शक्ति सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 73 रन बनाए। जवाब में जल जीवन स्ट्राइकर्स की यशिता सिंह ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 48 रन बनाए और टीम को 7.4 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। स्ट्राइकर्स ने यह मुकाबला भी 9 विकेट से जीतकर फाइनल का टिकट कटाया। यशिता सिंह को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर

महिला शक्ति सुपरकिंग्स: 20 ओवर में 8 विकेट पर 73 रन, सलोनी 33, अतिरिक्त 19, यशिता सिंह 2/8, नेहा कुमारी 2/23
जल जीवन स्ट्राइकर्स: 7.4 ओवर में एक विकेट पर 76 रन, यशिता सिंह नाबाद 48, अंजली चौधरी 16, रूचि पाठक नाबाद 6, अतिरिक्त 6, दिव्या भारती 1/33.

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के तीसरा सेलेक्शन ट्रायल 26 दिसंबर को

पटना, 24 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के छठे सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए तीसरा सेलेक्शन ट्रायल शुक्रवार यानी 26 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे से हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी, फुलवारीशरीफ में होगा। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष सह टर्निंग प्वायंट के निदशेक विजय शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को पटना जिला के स्कूलों का छात्र होना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर भाग लेने हेतू ट्रायल स्थल पर आयेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी के लिए बाहरी हस्तक्षेप अयोग्यता की श्रेणी में आयेगा।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

Bihar Rural League में पटना की 5 टीमों पर लगी मुहर, शेष टीमों की घोषणा जल्द; जनवरी में शुरू होंगे मुकाबले

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाली बिहार रूरल लीग (Bihar Rural League) की तैयारियां अब अपने चरम पर पहुंच चुकी हैं। इसी क्रम में पटना की पांच टीमों पर आज कन्वेनर गवर्निंग काउंसिल ज्ञानेश्वर गौतम ने अंतिम मुहर लगा दी है। आज पटना टाइगर्स, पटना वारियर्स, पटना बुस्टर, पटना हीरोज और पटना नवाब्स की टीम घोषित कर दी गई है।

बिहार रूरल लीग के मीडिया प्रभारी सह कोऑर्डिनेटर रूपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों के चयन के लिए 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक पटना के शाखा मैदान और लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी में ट्रायल आयोजित किए गए थे। इन ट्रायल में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसके बाद चयनकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन के आधार पर टीमों का चयन किया गया।

रूपक कुमार ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फिलहाल पटना की पांच टीमों की सूची घोषित की जा रही है। शेष 19 टीमों की घोषणा एक सप्ताह के भीतर कर दी जाएगी, जिससे लीग की तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बिहार रूरल लीग के मुकाबले जनवरी के दूसरे सप्ताह से पटना में शुरू किए जाएंगे। उद्घाटन मैच को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है और इसमें कई प्रभावशाली राजनेताओं के साथ-साथ सेलिब्रिटी मेहमानों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

पटना टाइगर्स का कप्तान पर्थ को बनाया गया है। वहीं पटना वारियर्स का कमान पंकज कुमार, पटना बुस्टर का कप्तान गुलशन कुमार, पटना हीरोज की कमान प्रशांत कुमार और पटना नवाब्स का कप्तान अमन शर्मा को बनाया गया है।

घोषित टीमें इस प्रकार है

पटना टाइगर्स– पर्थ (कप्तान), अर्जुन, रचित गुप्ता, रौनित सिन्हा, ऋतुराज, आशीष, शुष्मंता, सुरज कुमार, लालतोष. सुशांत आजाद, रोहित प्रकाश, गौरव राज, गुलशन कुमार, ऋषभ, आयुष रंजन।

पटना वारियर्स– पंकज कुमार (कप्तान), आयुष अमन, युवराज, राज आर्यन, आर्यन कृष्णा, सुशांत राज, दक्ष, मनीष कुमार, विदित वर्मा, रवि राज, शुभम प्रकाश, अभिषेक कुमार, शशांक राज, मो. आर्यन।

पटना बुस्टर– गुलशन कुमार (कप्तान), उत्सव कुमार, ऋतु राज, सोनु यादव, हर्षित राज, मो. जीशान, सैयद हुसैन अली, अभिनाश कुमार, अभिजीत कुमार, अजीत मंडल, नजीर रजा, राहुल राज, हर्ष राज, आदित्य सहाय और नंद किशोर।

पटना नवाब्स– अमन शर्मा (कप्तान), पवन कुमार, नीरज, ऋषित राज, सार्थक, अभिनव गुप्ता, शिवांशु कुमार, अयांश अवि, पीयुष प्रियादर्शी, आशु राज, रुपेश कुमार सिंह, अमन आर्य, बिट्टू कुमार, इशांत सिन्हा, राज आर्यन।

पटना हीरोज– प्रशांत कुमार (कप्तान), ओम प्रकाश कुमार, अनुराग राणा, विकास, विशाल कुमार, नीतिन कुमार, प्रिंस, हिमांशु राज, दीपु कुमार, अभिषेक यादव, रोहन कुमार, नीतेश कमार, शुर्यस्त सिंह, किसलय राज, साहिल।

Read More

Alpha U-13 Winter Cup का ऐलान, 3 जनवरी से पटना में शीतकालीन क्रिकेट का रोमांच

पटना: युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रतिस्पर्धी और पेशेवर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से Alpha U-13 Winter Cup का आयोजन किया जा रहा है। यह शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए अपने कौशल, अनुशासन और मैच टेंपरामेंट को परखने का एक बेहतरीन अवसर होगा, जहाँ रोमांचक मुकाबलों के साथ उभरती प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा।

यह टूर्नामेंट 3 जनवरी 2026 को आयोजित होगा और इसके सभी मुकाबले ALPHA ग्राउंड, बलुआ, पटना में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का प्रारूप लीग मैचों पर आधारित रहेगा, जिससे सभी टीमों को पर्याप्त मुकाबले खेलने का अवसर मिलेगा और खिलाड़ियों को लगातार प्रदर्शन का मंच प्राप्त होगा।

आयोजकों के अनुसार, अल्फा विंटर कप को इस तरह तैयार किया गया है कि खिलाड़ी एक पेशेवर खेल सतह पर खेलते हुए अपने खेल के स्तर को ऊंचा उठा सकें। यह टूर्नामेंट न सिर्फ प्रतियोगिता की भावना को मजबूत करेगा, बल्कि युवा खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और खेल अनुशासन भी विकसित करेगा।

टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रति टीम ₹7,000 का प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है। खिलाड़ियों और टीमों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके लिए अलग से शुल्क लागू होगा। प्रतियोगिता के दौरान शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी दी जाएगी, जबकि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को ऑरेंज कैप के साथ ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को पर्पल कैप के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। वहीं पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार देते हुए दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए सीमित स्लॉट रखे गए हैं। अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए +91 79033 19578 पर संपर्क किया जा सकता है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.