WPL 2024 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने नाम किया। श्रेयंका पाटिल की धारदार गेंदबाजी के बाद एलिस पैरी ने शानदार पारी खेलते हुए पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को खिताब दिला दी। महिलाओं ने जो करके दिखाया है वो पुरुष की टीम 16 साल में भी नहीं कर सकी है।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मेग लैनिंग और शेफली वर्मा ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। लेकिन उसके बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम मात्र 113 रनों पर आउट हो गई। शेफाली ने धीमी शुरुआत की लेकिन जैसे ही उनके बल्ले से गेंद लगने लगी उसके बाद तो उनकी गाड़ी रुकी ही नहीं। शेफाली ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बनाए। उस दौरान उन्होंने 3 छक्के लगाए।
शेफाली के आउट होने के बाद जेमिमा भी बिना खाता खोले आउट हो गई। उसके बाद एलिस कैप्सी भी बिना कोई रन बनाए आउट हो गई। एक साथ दिल्ली की टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। उसके बाद कप्तान मेग लैंनिग 23 रन बनाकर आउट हो गई। उसके बाद दिल्ली के बैटर ने किसी तरह से टीम को 113 रनों तक पहुंचाया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 7वें से 15वें ओवर के बीच 29 रन बनाकर 7 विकेट गंवा दिए। यहीं से दिल्ली की टीम पिछड़ गई।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए श्रेयंका पाटिल ने 3.3 ओवर में 12 देकर 4 विकेट ली। उसके अलावा सोफी मोलिनू ने 3 विकेट लिए। आशा शोभना ने 2 विकेट चटकाए। इन तीनों के बीच एक समय में पर्पल कैप की रेस चल रही थी। लेकिन अंत में श्रेयंका पाटिल ने 13 विकेट के साथ पर्पल कैप अपने नाम किया।
फाइनल जीतने के लिए उतरी आरसीबी के बैटर ने सधी शुरुआत की। सोफी डिवाइन और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। सोफी डिवाइन 32 रन बनाने के बाद आउट हो गई। बाद में स्मृति मंधाना भी 31 रन बनाकर आउट हो गई। उसके बाद आरसीबी ने कोई विकेट नहीं गंवाए। आरसीबी ने 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। आरसीबी का यह पहला खिताब है। बैंगलोर की पुरुष टीम ने कभी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन महिला टीम ने अपने दूसरे सीजन में ही यह कारनामा करके दिखाया।