पटना के सदीसोपुर स्थित डीएलएस ग्राउंड पर 16 मार्च से अंडर-17 चैलेंजर कप टी20 का आयोजन पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 16 से 23 मार्च तक खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में 12 टीमों की इंट्री दी जाएगी। टूर्नामेंट का इंट्री फी 6500 रुपए रखा गया है। इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को 15000 नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी भी दिया जाएगा। जबकि उपविजेता टीम को 7500 रुपए और ट्रॉफी दी जाएगी।
इस टूर्नामेंट के प्रत्येक मुकाबले को दोनों टीम के खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेयर का आवार्ड दिया जाएगा। उसके अलावा मैन ऑफ सीरीज, बेस्ट बैस्ट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर का पुरस्कार दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को रिफ्रेशमेंट कमिटी की ओर से दिया जाएगा।
इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए इच्छूक टीमें प्रभात जी 9939089666 और धर्मेंद जी से 9334311588 पर संपर्क कर सकती है।