December 2, 2025
No Comments
पटना, 2 दिसंबर। स्थानीय स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) पर मंगलवार यानी 2 दिसंबर से परमेश्वर राय मेमोरियल U-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन सिकटा विधायक समृद्ध वर्मा, पटना नगर निगम के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, के संयोजक सतीश राजू, सह संयोजक मुकेश पासवान, विकास गोल्डी, सुमित एंड शर्मा स्पोटर्स के एमडी सुमित शर्मा व राजीव रंजन यादव ने किया। सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोटर्स फाउंडेशन के संस्थाप संतोष तिवारी व पटना जिला फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने किया.
पहले दिन के मुकाबले में हैप्पी हाई स्कूल और आशीष सिन्हा एकादश ने जीत हासिल की। हैप्पी हाईस्कूल ने एसकेपी क्रिकेट एकेडमी को 12 रन से, जबकि आशीष सिनहा एकेडमी ने श्रीराम खेल मैदान को 3 विकेट से मात दी।
पहला मुकाबला
हैप्पी हाईस्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैप्पी हाई स्कूल ने रोहन सिंह, व सूरज साव के 28—28 व श्यम कुमार के 22 रन की मदद से 21 ओवर में सात विकेट खोकर 149 रन बनाए। जवाब में एसकेपी क्रिकेट एकेडमी की टीम हैप्पी के गेदबाज रोहित राज के गेदों के आगे टिक नहीं सकी और पूरी टीम 20 ओवर में 137 रन पर आउट हो गई। रोहित राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
हैप्पी हाईस्कूल : 21 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन, अभिनव प्रकाश 18, रोहन सिंह 28, श्यम कुमार 22, सूरज साव 28, अतिरिक्त 32, आर्यन भेलारी 3/30, सोहन श्रीवास्तव 1/20, अलंकृत नंदन शर्मा 1/33.
एसकेपी क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 137 रन पर आलआउट, वैभव विलास दयाल 63, अतिरिक्त 19, रोहित राज 4/24, आर्यन रावत 2/18, हिमांशु कुमार 1/24 व रोहतन सिंह 1/23.
दूसरा मुकाबला
दूसरे मुकाबले में श्रीराम खेल मैदान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 21 ओवर में छह विकेट खोकर 175 रन बनाए। जवाब में आशीष सिन्हा एकादश ने 18.3 ओवर में सात वकेट खोकर 178 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के प्रियांशु कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीराम खेल मैदान: 21 ओवर में छह विकेट पर 175 रन, शुभम घोष 46, प्रत्युष राज 28, निखिल कुमार ,20 अतिरिक्त 46, वंश कुमार 2/28, प्रियांशु 2/17, आशुतोष 1/29.
आशीष सिन्हा एकादश: 18.3 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन, प्रियांशु कुमार 135, अतिरिक्त 16, अनुराग 1/19, पर्व 1/33, प्रत्युष राज 1/41.