पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग में आज मुकाबला सर्विस स्पोर्ट्स क्लब बेतिया एवं एलिट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एलिट के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। यह फैसला ज्यादा सफल नहीं हो पाई और टीम 149 रन ही बना सकी। जिसमें अंकित ने 35, अभिषेक ने 41 रन बनाए। सर्विस स्पोर्ट्स क्लब के लिए औरंगजेब ने 4, पवन ने 2, विनय ने 2 और हर्षित ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्विस क्लब की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 29 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद मुकाबले को 2 विकेट से जीतकर टीम को अगले राउंड में पहुंचाया। कप्तान औरंगजेब ने 59, पवन ने 21 और विनय ने 19 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
आज का दूसरा मुकाबला अरुण क्रिकेट क्लब बगहा और स्पोर्टस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। अरुण क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जिसमें विनय ने 44, अमन ने 40, हसनैन ने 20 रनों का योगदान देकर टीम को 164 रनों तक पहुंचाया।स्पोर्ट्स क्लब की ओर से जितेंद्र ने 2, दिवाकर ने 3, श्रीकांत ने 2 विकेट लिए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पोर्ट्स क्लब की टीम 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें शोएब ने 45, आशीष ने 29, दिवाकर ने 28 और श्रीकांत ने 37 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया।


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


