बिहार में जन्में समर कादरी (Samar Quadri) ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों में झारखंड और बिहार का प्रतिनिधित्व किया है। समर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत झारखंड से की और बाद में बिहार को मान्यता मिलने के बाद वो बिहार के लिए भी सभी फॉर्मेट खेलें। समर कादरी ने 16 मार्च को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। समर कादरी ने अपने 15 सालों के क्रिकेटिंग करियर पर विराम लगा दिया है।
इन 15 सालों में समर ने कई उपलब्धियां हासिल की। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी दल के साथ समर लंबे समय से जुड़े रहे। उन्होंने शेन वॉर्न जैसे दिग्गज गेंदबाज के समय बिताया। उसके अलावा उन्होंने महानतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया। वहीं इसके अलावा उन्होंने दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट को जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसके अलावा समर को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए ऑल इंडिया स्पिनर्स के लिस्ट में शामिल किया गया था।
संन्यास के बाद सभी का शुक्रिया अदा किया
संन्यास के दौरान उन्होंने कहा, “मैं एक क्रिकेटर के रूप में अपनी यात्रा पर नजर डालता हूं और अपनी हर चीज को देखता हूं जिसे मैंने बहुत गहराई से प्यार किया है और जीया है। मेरे माता-पिता, साज़ीन इमाम क़ादरी, ने ना केवल इसे पहचाना बल्कि सभी बाधाओं के बावजूद प्रतिबद्ध थे। उन्होंने आगे कहा, “मैं अपने पहले कोच मनोज सर और मनिंदर सर, जुबिन सर का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप पहचान दिलाई। मैं बीसीसीआई, जेएससीए और बीसीए का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे अपने एक मंच प्रदान किया। जहां मैं 15 साल बिताने में कामयाब रहा। इस दौरान कई दिग्गजों के साथ खेलना, उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना और टीम को दलीप ट्रॉफी का खिताब दिलाना मेरे लिए खुशी से भरे पले में एक है।”
“इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के साथ लंबे समय तक जुड़े रहने की भी खुशी है। राजस्थान रॉयल्स में मेरी कला को एक अलग पहचान मिली। वहां मैं शेन वॉर्न से मिला और उनसे बहुत कुछ सीखा और उनके साथ समय बिताया। वो सबसे कीमती पलों में एकथा। मैं इसे हमेशा के संजों के रखूंगा। इस क्रिकेट यात्रा ने मुझे और भी खूबसूरत लोग दिए हैं- मेरे दोस्त, सहकर्मी और टीम सहयोगी। आपके प्यार, गर्मजोशी, उदारता और बिना शर्त समर्थन के लिए मैं सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।”
समर कादरी का करियर
समर कादरी ने 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 157 विकेट चटकाए। उसके अलावा लिस्ट ए मैचों के 18 मैच में 19 और टी 20 के 17 मैच में 14 विकेट चटकाए। अब उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। समर ने पहले झारखंड के लिए खेलने वाले सौरव तिवारी, शाहबाज नदीम, वरुण एरोन जैसे खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। इनके बाद समर ने भी अपने क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया।