बीएस स्पोर्ट्स कैश प्राइज टूर्नामेंट में जयंत गौतम के शानदार अर्धशतक एवं मोहित जांगड़ा के तूफ़ानी गेंदबाजी से आरकेबी की टीम सेमीफाइनल में पंहुच गई। रोहिणी के एसएस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए लीग के आखिरी मैच में आरकेबी ने ओयस क्रिकेट एकेडमी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
ओयस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। आरकेबी ने जयंत गौतम के 53 गेंदों में 56 रन एवं मो० तैफ़ के 57 गेंदों में 58 रनों की पारी के बदौलत ओयस क्रिकेट एकेडमी को निर्धारित 40 ओवरों में सभी विकेट खोकर 223 रनों का लक्ष्य दिया। ओयस क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज़ नानकप्रीत सिंह ने 3 एवं प्रणय और फ़ेम ख़ान ने 2-2 विकेट झटके।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओयस क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 32वें ओवर में 156 रनों पर सिमट गई। ओयस क्रिकेट एकेडमी के तरफ़ से कप्तान मो० फ़ैम ख़ान ने सर्वाधिक 77 रन बनाये। आरकेबी के तरफ़ से मोहित जांगड़ा (आईपीएल खिलाड़ी) ने 4 विकेट लिए जिसके लिये इन्हें मेन ऑफ दि मैच दिया गया।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


