Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

रणधीर वर्मा अंडर-19 टूर्नामेंट के लिए नालंदा जिला के सेलेक्टर्स ने सौंपी 20 खिलाड़ियों की लिस्ट, अध्यक्ष ने जारी की 33 खिलाड़ियों की लिस्ट – आकाश वर्मा

नालंदा जिला क्रिकेट संघ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नालंदा जिला में नई कमिटी के गठन के बाद लगातार आरोप लगते रहे हैं। इस बार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर नालंदा जिला के टीम के चयन प्रकिया को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। नालंदा जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ खिलाड़ी आकाश वर्मा ने साफ साफ कहा है कि जो भी इस जिला के साथ गलत करेगा उसकी खैर नहीं।

आकाश वर्मा ने बताया कि पिछले दिनों 10 मार्च को नालंदा जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सह क्रिकेटिंग इंचार्ज ने एक नोटिफिकेशन व्हाट्सएप ग्रुप में प्रकाशित किया था कि नालंदा जिला U- 19 क्रिकेट टीम का ट्रायल 11 मार्च 2023 को एकंगरसराय में होगा। जिसमे सेलेक्टर अखिलेश कुमार तथा फैशन खालिद को नियुक्त किया गया। उसी रात एक ओर सचिव जावेद इकबाल के द्वारा न्यूज व्हाट्सएप पर निकाला गया कि 26 खिलाड़ी एकंगरसराय में पहुंचेगा और उन खिलाड़ियों के बीच मैच होगा। दो मैच के बाद सेलेक्टर ने नाम की घोषणा कर दी। सेलेक्टर ने 20 नामों का लिस्ट अध्यक्ष को सौंपा।

जिसके बाद अध्यक्ष ने 20 की जगह 33 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। अब तो सवाल यह भी उठता है कि जब सेलेक्टर ने 20 के नामों की लिस्ट दी तो 33 कैसे हो गए? उन्होंने इसके बाद कहा कि जहां तक पता है सचिव और संयुक्त सचिव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अगर उन्होंने इस्तीफा दे दिया तब वो कैसे ट्रायल के लिए किसी भी प्रकार का मैसेज भेज सकते हैं। यह तो बिल्कुल समझ से परे है।

अध्यक्ष द्वारा जिला अंडर 19 टीम के लिए 33 चयनित खिलाड़ियों के नाम :
1.सूरजभान, 2.आदर्श, 3. शुभम, 4.दिव्यांश, 5.मोहित, 6.सूरज, 7.अभिषेक राज, 8.ए एस गौरव, 9. रिक्की शर्मा, 10. नीरज पासवान (विकेटकीपर), 11. राजीव, 12.गौतम बेबी, 13.ह्रितिक, 14. ब्रजेश, 15. राम वर्धन, 16.आकाश (विकेट कीपर ), 17.आर्यन अमन, 18.प्रिंस कुमार, 19.हर्षित राज, 20.जीराल पटेल, 21.आरव रॉय, 22. मोहित कुमार, 23. राहुल, 24. राजीव (वीकेट कीपर ), 25. तारकनाथ, 26. प्रसंजीत, 27.राजीव, 28. सुजल कांत (विकेट कीपर ), 29.सचिन, 30.देव रंजन गुप्ता, 31.तेज प्रताप, 32.अनुपम, 33. गोलू ।

सेलेक्टर्स द्वारा जारी किए गए 20 खिलाड़ियों की लिस्ट 

उन्होंने आगे कहा कि नालंदा के क्रिकेटरों के लिए लीग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। जिला संघ के पदाधिकारियों ने नालंदा जिला तथा बिहार राज्य के बाहरी खिलाड़ियों को जिला लीग में शामिल करके पैसे की उगाही की है। अब इससे ही जिला क्रिकेट का अंदाजा लगाया जा सकता है कि नालंदा का जिला संघ किस ओर जा रहा है। चुनाव होने के बाद फर्जीवाड़ा रूकने की जगह बढ़ गया। जहां पहले लीग का फॉर्म 5 हजार में मिलता था, वहीं अब यह 17 हजार 500 रुपए हो गया। अब आप की बताइए इन लोगों ने मिलकर जिला क्रिकेट को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।

अंत में उन्होंने कहा कि इस प्रकिया में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हे बक्शा नहीं जाएगा। खिलाड़ियों के साथ अन्याय करने वाले को सजा तो जरूर मिलेगी।

Read More

वैभव सूर्यवंशी की अर्धशतकीय पारी के बाद भी हारा बिहार, वड़ोदरा ने जीता मुकाबला

विजय हजारे ट्रॉफी के लिस्ट-ए मैच में बिहार और वड़ोदरा के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। हालांकि, इस कांटे के मुकाबले में बिहार की टीम को 36 रनों से मैच गवानी पड़ी।

टॉस जीतकर बिहार ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। वड़ोदरा की टीम बल्लेबाजी में उतनी दमदार नहीं दिखाई दी। बिहार के गेंदबाजों ने उनपर दबाव बनाए रखा और बीच-बीच में विकेट झटक कर वड़ोदरा को बड़ी बढ़त से रोके रखा, जिसका नतीजा पूरी टीम 49 ओवर में ही 277 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में बिहार की टीम निर्धारित 50 ओवर में 241 रन ही बना सकी।

बिहार की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमोद यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में मात्र 38 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनके अलावा प्रताप ने भी उम्दा गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। सूरज, गनी और हिमांशु ने एक-एक विकेट लेकर वड़ोदरा की पारी को समेटने में अपनी टीम का सहयोग किया।

बिहार का प्रदर्शन: वैभव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 241 रन ही बना सकी। टीम की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 71 रन बनाए। उनकी पारी में 4 छक्के और 8 चौके शामिल थे। विपिन सौरभ ने 42 गेंदों में 40 रन बनाए, जबकि गनी ने 82 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। हालांकि, इन तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बावजूद बाकी बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके। टीम की धीमी शुरुआत और नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों ने बिहार के लिए लक्ष्य को और मुश्किल बना दिया।

आखिरकार, वड़ोदरा ने यह मैच 36 रनों से जीत लिया है। बिहार की ओर से शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन होने के बावजूद टीम समग्र रूप से बेहतर खेल नहीं दिखा सकी। हालांकि, वैभव सूर्यवंशी की अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन बिहार के लिए संतोषजनक रहे, लेकिन बाकी बल्लेबाजों के कमजोर प्रदर्शन ने टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इस टूर्नामेंट में अब बिहार का अगला मैच बंगाल के साथ जिमखाना ग्राउंड, हैदराबाद में शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को खेला जायेगा। उम्मीद है आने वाले नए साल में नई ऊर्जा और रणनीति के साथ होने वाले अलगे मैच में टीम अधिक संगठित और संतुलित हो कर प्रदर्शन करती हुई नज़र आ सकती है।

Read More

वीर कुंवर सिंह ट्रॉफी अंडर-16 टी-20 टूर्नामेंट का आगाज 11 जनवरी से पटना में

पटना: अंडर-16 खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मौका जल्द ही पटना में दस्तक देने वाला है। 11 जनवरी 2025 से “वीर कुंवर सिंह ट्रॉफी” अंडर-16 टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन गर्दनीबाग स्थित G.A.C. ग्राउंड में किया जाएगा।

इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टीमों को ₹5100 की एंट्री फीस जमा करनी होगी। आयोजन समिति के अनुसार, विजेता टीम को नकद पुरस्कार के रूप में ₹5100 दिए जाएंगे। साथ ही, हर मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को “मैन ऑफ द मैच” का खिताब मिलेगा।

इसके अलावा विजेता और उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी भी दी जाएगी। उसके अलावा इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर का भी पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा कई अन्य पुरस्कार भी खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।

मैच के दौरान खिलाड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को लंच, पानी और ठंडे पेय की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे अपने खेल पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर सकें।

आयोजन का उद्देश्य

आयोजकों का कहना है कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपने क्रिकेट कौशल को निखार सकें और बड़े स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन कर सकें।

इस टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी और टीमें इस नंबर पर 9471407969, 7488973184, 8789777687 संपर्क कर सकते हैं। यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, बल्कि दर्शकों के लिए भी रोमांचक क्रिकेट का लुत्फ उठाने का मौका है।

Read More

श्रद्धेय सुशील मोदी जी के जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ आयोजित करेगी थ्रो बॉल प्रतियोगिता

पटना : भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता रहे बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुशील कुमार मोदी जी के जयंती के अवसर पर 5 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित सेवा पखवारा के तहत भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ 12 जनवरी को एक दिवसीय महिला एवं पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन करेगी।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा कि श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी बिहार भाजपा के वरीय नेता थे और लंबे समय तक बिहार के उप मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने समाज हित में कार्य किया और समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए सदैव समर्पित रहे।

इसी कारण बिहार भाजपा उनके जन्म जयंती के अवसर पर 5 जनवरी से 12 जनवरी तक 7 दिनों का सेवा पखवारा का आयोजन कर रही है और पार्टी ने इस पखवारे के तहत भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ को भी कार्यक्रम करने की जवाबदेही दी है और भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी के स्मृति में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के दिन पटना के मिलर हाई स्कूल में एक दिवसीय महिला एवं पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। यह निर्णय आज पदाधिकारी बैठक मे लिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से सह संयोजक राजेश कुमार यादव विकास कुमार गोल्डी, राजीव रंजन यादव, विकास सिंह, अजय मुन्ना, कंचन, रमेश गुप्ता, मोहित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Read More

बिहार सॉफ्टबॉल टीम के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल दो-तीन जनवरी को

पटना 30 दिसंबर : महाराष्ट्र के नागपुर में आगामी 22 से 26 फ़रवरी 2025 तक आयोजित होने वाली 46वीं सीनियर नेशनल महिला व पुरुष सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल आगामी दो और तीन जनवरी को पटना सिटी के मनोज कमालिया स्टेडियम के मैदान पर सुबह 9.30 से शुरू किया जायेगा।

यह जानकारी सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने दी। संघ के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल के बाद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा।

प्रशिक्षण शिविर के बाद फाइनल टीम की घोषणा की जायेगी। सेलेक्शन ट्रायल सॉफ्टबॉल संघ के चयनकर्ता रणधीर यादव, सौरव राज, आदित्य कुमार की देख रेख में जबकि कैंप पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रणधीर कुमार और राजेश कुमार की देखरेख में चलेगी।

उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, दो फोटो और अपने जिला के लेटर हेड पर अनुमोदित पत्र को लेकर आना होगा चयन के संयोजक अनीश कुमार होंगे।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.