नालंदा जिला क्रिकेट संघ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नालंदा जिला में नई कमिटी के गठन के बाद लगातार आरोप लगते रहे हैं। इस बार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर नालंदा जिला के टीम के चयन प्रकिया को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। नालंदा जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ खिलाड़ी आकाश वर्मा ने साफ साफ कहा है कि जो भी इस जिला के साथ गलत करेगा उसकी खैर नहीं।
आकाश वर्मा ने बताया कि पिछले दिनों 10 मार्च को नालंदा जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सह क्रिकेटिंग इंचार्ज ने एक नोटिफिकेशन व्हाट्सएप ग्रुप में प्रकाशित किया था कि नालंदा जिला U- 19 क्रिकेट टीम का ट्रायल 11 मार्च 2023 को एकंगरसराय में होगा। जिसमे सेलेक्टर अखिलेश कुमार तथा फैशन खालिद को नियुक्त किया गया। उसी रात एक ओर सचिव जावेद इकबाल के द्वारा न्यूज व्हाट्सएप पर निकाला गया कि 26 खिलाड़ी एकंगरसराय में पहुंचेगा और उन खिलाड़ियों के बीच मैच होगा। दो मैच के बाद सेलेक्टर ने नाम की घोषणा कर दी। सेलेक्टर ने 20 नामों का लिस्ट अध्यक्ष को सौंपा।
जिसके बाद अध्यक्ष ने 20 की जगह 33 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। अब तो सवाल यह भी उठता है कि जब सेलेक्टर ने 20 के नामों की लिस्ट दी तो 33 कैसे हो गए? उन्होंने इसके बाद कहा कि जहां तक पता है सचिव और संयुक्त सचिव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अगर उन्होंने इस्तीफा दे दिया तब वो कैसे ट्रायल के लिए किसी भी प्रकार का मैसेज भेज सकते हैं। यह तो बिल्कुल समझ से परे है।
अध्यक्ष द्वारा जिला अंडर 19 टीम के लिए 33 चयनित खिलाड़ियों के नाम :
1.सूरजभान, 2.आदर्श, 3. शुभम, 4.दिव्यांश, 5.मोहित, 6.सूरज, 7.अभिषेक राज, 8.ए एस गौरव, 9. रिक्की शर्मा, 10. नीरज पासवान (विकेटकीपर), 11. राजीव, 12.गौतम बेबी, 13.ह्रितिक, 14. ब्रजेश, 15. राम वर्धन, 16.आकाश (विकेट कीपर ), 17.आर्यन अमन, 18.प्रिंस कुमार, 19.हर्षित राज, 20.जीराल पटेल, 21.आरव रॉय, 22. मोहित कुमार, 23. राहुल, 24. राजीव (वीकेट कीपर ), 25. तारकनाथ, 26. प्रसंजीत, 27.राजीव, 28. सुजल कांत (विकेट कीपर ), 29.सचिन, 30.देव रंजन गुप्ता, 31.तेज प्रताप, 32.अनुपम, 33. गोलू ।
सेलेक्टर्स द्वारा जारी किए गए 20 खिलाड़ियों की लिस्ट
उन्होंने आगे कहा कि नालंदा के क्रिकेटरों के लिए लीग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। जिला संघ के पदाधिकारियों ने नालंदा जिला तथा बिहार राज्य के बाहरी खिलाड़ियों को जिला लीग में शामिल करके पैसे की उगाही की है। अब इससे ही जिला क्रिकेट का अंदाजा लगाया जा सकता है कि नालंदा का जिला संघ किस ओर जा रहा है। चुनाव होने के बाद फर्जीवाड़ा रूकने की जगह बढ़ गया। जहां पहले लीग का फॉर्म 5 हजार में मिलता था, वहीं अब यह 17 हजार 500 रुपए हो गया। अब आप की बताइए इन लोगों ने मिलकर जिला क्रिकेट को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।
अंत में उन्होंने कहा कि इस प्रकिया में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हे बक्शा नहीं जाएगा। खिलाड़ियों के साथ अन्याय करने वाले को सजा तो जरूर मिलेगी।