नालंदा जिला सीनियर लीग का आज दो मुकाबला खेला गया। एकंगरसराय में खेले गए मुकाबले में राजपुताना क्रिकेट क्लब ने लक्की क्रिकेट क्लब और बिहार शरीफ में खेले गए मुकाबले में सीसीएन हिलसा ने सनराइज क्लब को 6 विकेट से हराया।
एकंगरसराय में खेले गए मुकाबले में राजपुताना क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला। जिसमें नमन गौरव ने 158 और कुश कुमार के 144 रन की बदौलत ने 334 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्की क्लब के लिए नीरज ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्य क्रिकेट क्लब 192 रन ही बना सकी। जिसमें नीरज ने 90, मिथुने 21, सौरव ने 20 और वेदांत ने 16 रन बनाए। राजपुताना के लिए गेंदबाजी करते हुए हर्षित ने 3, अमन ने 3 और सिद्धार्थ ने 2 विकेट चटकाए।
वहीं बिहारशरीफ़ में खेले गए मैच में CCN हिलसा क्लब ने सनराइज क्लब को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइज क्लब ने 8 विकेट खोकर 183 रन बनाये। जिसमे विशेष नाबाद शतक 124* रन और संजय कुमार ने 10 रन बनाये। CCN हिलसा क्लब के गेंदबाज मिथुन, अलोक और सौरभ ने दो दो विकेट अपने नाम किये। जवाब में खेलते उतरी CCN हिलसा क्लब ने 29.4 ओवर मे 4 विकेट खोकर लक्ष को हासिल कर लिया। जिसमे अनुकम्प 63, आलोक 26 और अभिषेक ने 20 रन बनाये। सनराइज क्लब की ओर से राजकुमार यादव ने दो विकेट लिए। CCN हिलसा ने इस मैच मे 6 विकेट से जीत दर्ज की।