बीसीए द्वारा मान्यता प्राप्त 28वीं शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 में प्रिंस क्रिकेट क्लब ने लगातार चौथी बार इस टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमाया है। आज खेले गए फाइनल मुकाबले में प्रिंस क्रिकेट क्लब छपरा ने नीतीश एकादश को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
नीतीश एकादश भोजपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 191 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें आकाश ने शानदार 63 रनों की पारी खेली। उसके अलावा रित्वीज ने 37 रन बनाए। प्रिंस क्रिकेट क्लब छपरा के लिए गेंदबाजी करते हुए शाकिब ने 2, प्रशांत ने 1, देवाशीष ने 1, आरिफ ने 1 और सूरज ने 1 विकेट लिए।
फाइनल जीतने के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिंस क्रिकेट क्लब ने अंतिम ओवर में 4 विकेट से जीतकर लगातार चौथी बार खिताब अपने नाम किया। प्रिंस क्रिकेट क्लब छपरा के लिए सुदर्शन ने नाबाद 61, प्रशांत ने नाबाद 42, हिमांशु ने 37 और समीर ने 21 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। आरा के लिए विवेक ने 2 विकेट लिया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सुदर्शन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। जबकि इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रशांत को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।



महिला वर्ग: श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा यादव (उपकप्तान), श्रुति प्रिया (मुजफ्फरपुर), जूही (मुजफ्फरपुर), दिव्या (पटना), स्नेहा (पटना), सोनाल्या राज (नालंदा), आराध्या नारायण (पटना), पीहू सिंह (पटना), ईशा नंदिनी (पटना), ज्योति कुमारी सिंह (पटना), प्रिया वर्मा (पटना), बीबीयाना बेक (भोजपुर), नीलू कुमारी (पटना), नंदिनी (पटना), श्रेया कुमारी (पटना)। सुरक्षित खिलाड़ी: सारा अंजलि (पटना), ईशा कुमारी (पटना), अनम मेहता (पटना), अनन्या (पटना)। कोच: राजेश कुमार और मैनेजर: तनु प्रिया।

