बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग, पटना में खेली जा रही 68वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका) के तीसरे दिन बिहार, पुडुचेरी, केरल, दिल्ली, छत्तीसगढ़ ने अपने – अपने मैच जीतकर विजय क्रम जारी रखा।
बालक वर्ग के डबल्स मुकाबले बिहार ने कर्नाटक को 35-30, 35-29 से एवं बालिका डबल्स में बिहार ने केरल को 35-33, 35-27 से हराया जबकि फाइव्स मुकाबले में आंध्रप्रदेश ने कर्नाटक को 35-32, 36-34 से, हरियाणा ने राजस्थान 37-39, 35-31, 35-30 से, झारखंड ने एनसीआर 35-28, 36-38, 35-30 से, छत्तीसगढ़ ने पंजाब को 35-07, 35-12 से, तमिलनाडु ने पुडुचेरी को 35-29, 35-12 से, केरल ने तेलंगाना को 35-25,35-27 से,मध्यप्रदेश ने हरियाणा को 35-32, 26-35, 35-28 से हराया।
बालिका फाइव्स में पुडुचेरी ने मणिपुर को 35-18, 35-13 से, दिल्ली ने ओडिशा को 35-21, 35-30 से, तेलंगाना ने पंजाब को 35-09, 35-18 से,छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को 35-26, 35-29 से, आंध्रप्रदेश ने कर्नाटक को 33-35, 36-34, 35-31 से, हरियाणा ने मणिपुर को 35-13, 35-08 से, तमिलनाडु ने केरल को 35-33, 35-27 से हराया।
आज भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के द्वारा निर्णायकों की परीक्षा प्रतियोगिता स्थल पर आयोजित की गयी जिसमें 32 निर्णायकों ने भाग लिया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि निर्णायकों की परीक्षा फेडरेशन के मुख्य निर्णायक एसजी ज्योतिष ( केरल ), उप मुख्य निर्णायक एमवीएन राजू,वाई. यू.नारायण (आंध्रप्रदेश) व दीपक सिंह कश्यप ( बिहार ) के देखरेख में हुई।
कल चैंपियनशिप के चौथे दिन प्रथम अवधि में सभी लीग मैंचों का संचालन किया जायेगा। जबकि दोपहर के बाद क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे। आज के मैचों के संचालन में संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,राकेश रंजन, पटना जिला सचिव डॉ.अरुण दयाल,शिव नारायण पाल,अजय कुमार, धीरज कुमार ने अहम भूमिका निभाये।