IPL 2024 के पांचवे मुकाबले में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के फैंस आपस में भिड़ गए। इस सीजन का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा था। जिसमें गुजरात ने मुंबई को 6 रनों से हराकर जीत के साथ शुरुआत कर दी है। दरअसल हार्दिक पांड्या के ट्रेडिग के बाद गुजरात और मुंबई के फैंस कोई खुश नहीं है। इसका नजारा इस मैच में देखने को मिला। जब हार्दिक टॉस के लिए जा रहे थे तब उनकी ऐसी हूटिंग हुई जिसका उम्मीद उन्होंने भी नहीं किया था। मैच के दौरान ही फैंस ने भी झगड़ा कर लिया।
Ranji Trophy जीतने के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का बड़ा ऐलान, बीसीसीआई के मैच फीस के बराबर खिलाड़ियों को भुगतान करेगा एमसीए
इस मैच के दौरान जहां हार्दिक पांड्या की हूटिंग हुई वहीं मैच के दौरान दोनों टीम के फैंस बीच आपस में दमदार झड़प छिड़ गई। झड़प ऐसी कि दोनों टीमों के फैंस आपस में मारपीट करने लगे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह झड़प का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है। कुछ लोगों ने यहां तक दावा किया है कि यह झड़प रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के फैंस के बीच में हुई थी। हालांकि इसकी कोई पुष्टि वीडियो में नहीं हो रही है।
देखें वीडियो (Watch Video)
A fight took place between fans last night at the Narendra Modi Stadium.pic.twitter.com/GfGDCtIVg0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2024
गुजरात ने 6 रनों से जीता मुकाबला
गुजरात टाइटंस (GT) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 5वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 6 रन से हराया। 169 रनों के टारगेट के जवाब में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। टीम के लिए इम्पैक्ट प्लेयर डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 46 और रोहित शर्मा ने 43 रनों की पारी खेली। जबकि तिलक वर्मा ने 25 रन बनाए।