IPL 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने शानदार फील्डिंग करते हुए विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बैंगलोर की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन एक के बाद लगातार 5 विकेट गिर गए।
IPL 2024 Opening Ceremony: अक्षय कुमार से लेकर एआर रहमान तक, बॉलीवु़ड के सितारों ने बिखेरा जलवा, देखें ओपनिंग सेरेमनी की एक झलक
इस मैच में 35 वर्षीय अजिंक्य रहाणे ने शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया। विराट कोहली को शुरुआत मिल चुकी थी, वो धीरे-धीरे बड़े शॉट्स की तरफ जा ही रहे थे कि अजिंक्य रहाणे की बेहतरीन फील्डिंग ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी। विराट कोहली ने मुस्ताफिजुर की छोटी गेंद को डीप मिड विकेट की तरफ पुल कर दिया। उसी दिशा में अजिंक्य रहाणे फील्डिंग कर रहे थे। जब विराट ने शॉट्स खेला तब रहाणे ने पीछे भाग के डाइव करते हुए कैच को पकड़ लिया लेकिन वह स्लाइड करते हुए बाउंड्री लाइन की तरफ जा ही रहे थे कि उन्होंने पास खड़े रचिन रविंद्र को गेंद पास कर दी और रचिन ने कैच ले लिया।
देखें अजिंक्य रहाणे का अविश्वसनीय कैच का वीडियो….
Brilliant relay catch 👌
Timber strike 🎯Mustafizur Rahman is making merry & so are @ChennaiIPL 🙌
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE
Follow the match ▶️ https://t.co/4j6FaLF15Y #TATAIPL | #CSKvRCB | @ChennaiIPL | @ajinkyarahane88 pic.twitter.com/0GKADcZleM
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फाफ ने शानदार शुरुआत दिलाई। 4 ओवर तक बैंगलोर ने तेजी से रन बनाए। पांचवें ओवर में मुस्ताफिजुर ने फाफ को 35 के निजी स्कोर पर आउट किया। उसके बाद इसी ओवर में रजत पाटीदार को चलता किया। इसके बाद मैक्सवेल भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मुस्ताफिजुर ने अपने अगले ओवर में विराट कोहली को 21 और ग्रीन को 18 रन पर आउट करके टीम को पांचवीं सफलता दिलाई। पांच विकेट गिरने के बाद दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने छठे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी करके टीम को 173 रनों तक पहुंचाया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने 4 और दीपक चाहर ने 1 विकेट चटकाए।