पटना के सदीसोपुर में चल रहे अंडर-17 चैलेंजर कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुकुल क्रिकेट क्लब गया ने एवरग्रीन क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया।
एवरग्रीन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल 74 रन ही बना सकी। जिसमें संतोष ने 30, सहित ने 12 और नंदन ने 12 रन बनाए। वही गया के लिए कुणाल ने 1, अनीश ने 1 और अनुग्रह ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरुकुल की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए मुकबलाई को 10 विकेट से जीत लिया। जिसमें प्रवीण रॉय ने 53 और बिट्टू ने 18 रनों की पारी खेलकर जीत दिला दी। प्रवीण रॉय को अर्धशतकीय पारी के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।