पटना के सदीसोपुर में अंडर-17 चैलेंजर कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बिहार दिव्यांग और एवरग्रीन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बिहार दिव्यांग की टीम ने एवरग्रीन को 74 रनों से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। वहीं आज के दूसरे मैच में अरवल को अभद्रता के कारण वॉकओवर दे दिया गया। इस टीम को अब टूर्नामेंट में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसकी जानकारी टूर्नामेंट सचिव प्रभात कुमार ने दी।
एवरग्रीन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार दिव्यांग की टीम ने सभी विकेट खोकर 166 रन बनाए। जिसमें अजय कुमार ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अजय ने 51, धर्मेंद्र ने 33, अनंत ने 24 और अमन ने 10 रन बनाए। अतिरिक्त के रूप में 29 रन बने। एवरग्रीन के लिए गेंदबाजी करते हुए आदित्य राज ने 3, साहिल राज ने 2, प्रभात ने 1 और रौशन ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवरग्रीन की टीम 93 रनों पर ढेर हो गई। जिसमें दुर्गेश ने 29, प्रभात ने 11, साहिल राज ने 12 औऱ श्रेयस ने 10 रन बनाए। बिहार दिव्यांग के लिए अजय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3, सोनू ने 3, जितेंद्र ने 2 और अभिजीत ने 1 विकेट चटकाए।

अजय को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष विकाश प्रियदर्शी द्वारा दिया गया। मैच से पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच को शुरू करवाया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत मोमेंटो भेट देकर किया गया। प्रमथ सिंह (चार्टर्ड अकाउंटेंट), बिमलेश कुमार (सामाजिक कार्यकर्ता) को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रवीण सिन्हा, प्रभात कुमार, विकाश प्रियदर्शी एवं अन्य मौजूद रहें।


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


