पटना के सदीसोपुर में अंडर-17 चैलेंजर कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बिहार दिव्यांग और एवरग्रीन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बिहार दिव्यांग की टीम ने एवरग्रीन को 74 रनों से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। वहीं आज के दूसरे मैच में अरवल को अभद्रता के कारण वॉकओवर दे दिया गया। इस टीम को अब टूर्नामेंट में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसकी जानकारी टूर्नामेंट सचिव प्रभात कुमार ने दी।
एवरग्रीन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार दिव्यांग की टीम ने सभी विकेट खोकर 166 रन बनाए। जिसमें अजय कुमार ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अजय ने 51, धर्मेंद्र ने 33, अनंत ने 24 और अमन ने 10 रन बनाए। अतिरिक्त के रूप में 29 रन बने। एवरग्रीन के लिए गेंदबाजी करते हुए आदित्य राज ने 3, साहिल राज ने 2, प्रभात ने 1 और रौशन ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवरग्रीन की टीम 93 रनों पर ढेर हो गई। जिसमें दुर्गेश ने 29, प्रभात ने 11, साहिल राज ने 12 औऱ श्रेयस ने 10 रन बनाए। बिहार दिव्यांग के लिए अजय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3, सोनू ने 3, जितेंद्र ने 2 और अभिजीत ने 1 विकेट चटकाए।

अजय को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष विकाश प्रियदर्शी द्वारा दिया गया। मैच से पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच को शुरू करवाया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत मोमेंटो भेट देकर किया गया। प्रमथ सिंह (चार्टर्ड अकाउंटेंट), बिमलेश कुमार (सामाजिक कार्यकर्ता) को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रवीण सिन्हा, प्रभात कुमार, विकाश प्रियदर्शी एवं अन्य मौजूद रहें।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


