पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट लीग का आज शुभारंभ हुआ। इस लीग का शुभारंभ चंपारण रेंज के डीआईजी श्री जयंत कांत के कर कमल से हुआ। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के समस्त पदाधिकारी और जिले के पूर्व वरीय खिलाड़ी उपस्थित थे। इस लीग के पहले मुकाबले में अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने रेनबो क्रिकटे क्लब को हराकर जीत के साथ शुरुआत की। कल से इस लीग में दो मैच खेलेंगे।
अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के कप्तान लोकेश कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 166 रन बनाई। जिसमें दिलीप ने 34, विश्वजीत ने 26, योगेश्वर ने 22 रन बनाए। रेनबो क्रिकेट की ओर से आनंद ने 4 विकेट लिए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेनबो क्रिकेट क्लब की टीम 84 रनों पर ही सिमट गई। अभिमन्यु क्रिकेट के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान लोकेश ने 3, मासूम ने 2, योगेश्वर ने 2 और हिमांशु ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को 82 रनों से जीत लिया।