पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ए डिवीजन जिला लीग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में डायनेमिक क्रिकेट क्लब ने रेनबो क्रिकेट क्लब को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। प्रभात कुमार शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
रेनबो क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम केवल 74 रनों पर सिमट गई। जिसमें सैफुल्लाह ने 14 रन बनाए। उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा भी पार नहीं सका। डायनेमिक क्रिकेट क्लब के लिए प्रभात कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम को पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। प्रभात ने 5, कुंदन ने 3, फजल ने 2 विकेट लिए।
जवाब में इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायनेमिक क्रिकेट क्लब की शुरुआत भी खराब रही। शुरुआत के चार विकेट जल्दी गिरने के बाद आदित्य ने बागडोर अपने हाथों में लिया और टीम को जीत दिला कर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। आदित्य ने नाबाद 37 रन बनाए।
कल का मुकाबला सर्विस स्पोर्ट्स क्लब बेतिया बनाम द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच खेला जाएगा।