पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट लीग डिवीजन में आज दो मुकाबले खेले गए। जिसमें द्रोणाचार्य ने बेतिया को 78 रनों से और अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने परसौनी को 126 रनों से हराया।
पहला मैच द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब और बेतिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया द्रोणाचार्य के कप्तान आयुष कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आशीष राज के 48 रन के सहारे 144 रनों का स्कोर खड़ा किया, शुभ मंगल कुमार ने 24 रनों को योगदान दिया। बेतिया क्रिकेट क्लब की ओर से मध्यम गति के गेंदबाज आमोद ने 20 रन देखकर पांच विकेट के लिए। जवाब में खेलने उतरी बेतिया क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों की एक न चाली द्रोणाचार्य के दोनों गेंदबाजों ने विशाल और राजवीर ने शानदार गेंदबाजी की विशाल ने तीन और राजवीर ने चार विकेट लिए। उसके अलावा आयुष ने भी तीन विकेट लिए। इन तीनों के शानदार गेंदबाजी से बेतिया क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 66 रन बना सकीं और द्रोणाचार्य इस मुकाबले को 78 रन से जीत लिया।
दूसरे मुकाबले में अभिमन्यु क्रिकेट के कप्तान लोकेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। ओपनर विक्की और दिलीप ने सधी हुई शुरुआत की। योगेश्वर ने 57 प्रिंस मिश्रा 45 दिलीप ने 34 और हर्षवर्धन ने 22 रनों का योगदान दिया। अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने 209 रन बनाए। परसौनी की ओर से राजदेव ने दो, चंद्र ने दो, इरफान ने दो और करनजीत ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी पर सोने की टीम लोकेश और मासूम के घातक गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए पूरी टीम 78 रन पर आउट हो गई। लोकेश ने 24 रन देखकर दो विकेट, मासूम ने दो विकेट, अंबर ने दो विकेट, हिमांशु ने एक विकेट लिया और योगेश्वर ने एक विकेट लिया। अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने परसौनी को 126 रनों के भारी अंतर से हरा दिया।