नालंदा- नालंदा जिला सीनियर क्रिकेट में बुधवार को एक ही मुकाबला सिर्फ एकंगरसराय के मैदान पर खेला गया। जिसमें सीसीएन क्लब हिलसा ने लक्की क्रिकेट क्लब को 36 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया।
सीसीएन हिलसा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 193 रन बनाए। जिसमें तेजप्रताप ने 51, हर्ष ने 22, अभिषेक ने 20, आदित्य ने 19 और अलोक ने 17 रनों का योगदान दिया। लक्की क्रिकेट क्लब की ओर से प्रिंस ने 3 और नीरज ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में खेलते हुए लक्की क्रिकेट क्लब 157 रन ही बना पायी और 36 रनो से मैच हार गयी। लक्की क्रिकेट क्लब की ओर से कुमार नीरज ने 61, हिमांशु 32, निशांत 23 और वेदांत ने 16 रन बनाये। सी सी एन हिलसा क्लब की ओर से तेजप्रताप ने 4 विकेट और आकाश, आनंद तथा मिथुन ने क्रमशः दो दो विकेट अपने नाम किये।