KRIDA NEWS

BJPL: बेगूसराय में पहली बार आईपीएल के तर्ज पर जूनियर खिलाडियों की लगी बोली, 120 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने जताया भरोसा

BJPL:  बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध बेगूसराय जूनियर प्रीमियर लीग T20 (BJPL) का आगाज 120 खिलाडियों का ऑक्शन कर किया गया। इस ऑक्शन में कुल 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 120 खिलाड़ियों को 8 टीमों के फ्रेंचाइजी कंपनी ने ख़रीदा एवं 80 खिलाडी अनसोल्ड रह गए। इस बेगूसराय जूनियर प्रीमियर लीग में 20 वर्ष से कम उम्र के खिलाडी भाग ले रहे है जिसके लिए कुल आठ टीमों का गठन किया गया है।

टीम बेगूसराय कैपिटल के कप्तान अभिराज को बनाया गया तथा इस टीम को डा० विजय कुमार (मीरा केयर & हॉस्पिटल) ने ख़रीदा। BR टाउनशिप टीम के कप्तान अंकित राज को बनाया गया एवं इस टीम को श्री दीपांशु कुमार (आकांक्षा कन्सल्टेंसी) ने ख़रीदा। तेघरा टाइटन्स टीम के कप्तान जयंत गौतम को बनाया गया तथा इस टीम को श्री सोनू शंकर (माँ शैल सर्विस स्टेशन) ने ख़रीदा। बलिया ब्लास्टर टीम के कप्तान आदित्य सोनी को बनाया गया और इस टीम को श्री अभिनव कुमार (भविष्य भारती ITI कॉलेज) ने ख़रीदा।

Ishan Kishan With Jay Shah: जय शाह से बातचीत के बाद ईशान किशन खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप! आईपीएल के सभी मैचों में करना होगा परफॉर्म

बरौनी वॉरियर्स टीम कप्तान अभिषेक कुमार को बनाया गया एवं इस टीम को श्री सुमित कुमार (प्रोफेशनल सर्विस प्रा० लि०) ने ख़रीदा। मंझौल टाइगर टीम के कप्तान प्रिंस सिंह को बनाया गया एवं इस टीम को श्री अभिषेक कुमार (बिरयानी अड्डा) ने ख़रीदा। बखरी बटालियन के कप्तान कप्तान पृथ्वीराज को बनाया गया एवं इस टीम को कमल किशोर सिंह (अलका सिनेमा) ने ख़रीदा। गढ़पुरा सुपर किंग्स टीम के कप्तान संजीत कुमार को बनाया गया इस टीम को श्री मति अनीता दत्त (डीएलसीएल स्पोर्ट्स प्रा० लि०) ने ख़रीदा।

इस ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी के मालिक मौजूद रहे तथा इसके ब्रांड एम्बेस्डर डाo मीरा सिंह बने। BJPL के संयोयक गणेश दत्त ने सभी खिलाडियों का सम्बोधन किया तथा सह संयोयक जितेंदर कुमार ने लीग के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० मीरा सिंह रहे। वही विशिष्ठ अतिथि में कमल किशोर सिंह एवं महेश दत्त उपस्थित थे।महेश दत्त ने मृत्युंजय कुमार वीरेश का धन्यवाद किया।

Read More

देव सेवेरा स्मैशर्स टीम की घोषणा, लखनऊ में होने वाले 7वीं ISCL प्रतियोगिता में होगी भागीदारी

पटना, 11 दिसंबर 2025: लखनऊ में आयोजित होने वाली 7वीं आई.एस.सी.एल (ISCL- इंडियन स्ट्रीट क्रिकेट लीग) क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए देव सेवेरा स्मैशर्स ने आज अपनी टीम की औपचारिक घोषणा कर दी। कंकड़बाग स्थित देव सेवेरा कैंसर हॉस्पिटल में आयोजित एक विशेष समारोह में हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बी.पी.पी. सिंह ने टीम को ड्रेस किट प्रदान करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 13 से 20 दिसंबर तक लखनऊ के विभिन्न मैदानों पर खेली जाएगी, जिसमें देश-विदेश की टीमें हिस्सा लेंगी। टीम को ड्रेस वितरण के दौरान डॉ. सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मंच युवा प्रतिभाओं के लिए बड़ा अवसर है और टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

ISCL के लिए टीम इस प्रकार है-

इस टीम में मंजीत कुमार, हर्षित राज, आदित्य अमन, आदर्श यादव, दिवाकर कुमार, महातेजस्वी राज, मोनू कुमार, यशस्वी, रौनित, हर्ष वर्धन, ईशांत रंजन, प्रिंस कश्यप, प्रिंस, सुजल, विक्की आनंद और वैभव राज शुक्ला को शामिल किया गया है। वहीं कोच के रूप में पंकज मिश्रा, मेंटर के रूप में रणजी खिलाड़ी इंद्रजीत कुमार, मैनेजर के रूप में रितेश रंजन और फिजियो के तौर पर अनिकेत कुमार टीम के साथ लखनऊ जाएंगे।

घोषित टीम कल लखनऊ के लिए रवाना होगी। टीम की घोषणा के अवसर पर डॉ. बी.पी.पी. सिंह, इन्द्रजीत कुमार, पंकज मिश्रा, रितेश रंजन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। टीम के कोच पंकज मिश्रा ने बताया कि खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे और जीत का लक्ष्य लेकर प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

Read More

पटना में 14 से 17 दिसंबर तक होगा Bihar Rural League का ट्रायल, दो ग्राउंड पर चलेगी चयन प्रक्रिया

Bihar Rural League: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे बिहार रुरल लीग के लिए पटना में ट्रायल की तिथि घोषित कर दी गई है। ट्रायल 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक शाखा मैदान, राजेंद्र नगर तथा लक्ष्य क्रिकेट अकादमी, केंद्रीय विद्यालय परिसर, डॉ. शांति राय के पास, कंकड़बाग में आयोजित किए जाएंगे। चार दिनों तक चलने वाली इस चयन प्रक्रिया में हजारों युवा खिलाड़ियों के प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।

ट्रायल का उद्घाटन शाखा मैदान में बीसीए के जिला प्रतिनिधि एवं पटना जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव राजेश कुमार, तथा बीसीएल गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम संयुक्त रूप से करेंगे। बिहार रुरल लीग के मीडिया प्रभारी रूपक कुमार ने बताया कि केवल पटना जिले में ही करीब 1500 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से कुल 48 टीमों का गठन किया जाएगा।

ट्रायल के अंतिम दिन, 17 दिसंबर को उन खिलाड़ियों का भी ट्रायल लिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे खिलाड़ी सीधे ग्राउंड पहुंचकर पंजीकरण कर ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे। जनवरी के पहले सप्ताह से लीग मैचों की शुरुआत होने की संभावना है। बताया जाता है कि यह ग्रामीण लीग बीसीए के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का सपना था, जिसे अब गवर्निंग काउंसिल साकार कर रही है।वाई सीसी स्पोर्ट्स क्लब शाखा मैदान, राजेंद्र नगर में होने वाली चयन प्रक्रिया अनुभवी टीम की देखरेख में संपन्न होगी। इस मैदान के संयोजक संतोष कुमार (9334171628, 9431073128) होंगे, जिनके साथ सह-संयोजक की भूमिका में सुधीर कुमार जिम्मेदारी निभाएंगे। चयनकर्ता के रूप में रंजीत भट्टाचार्य, राजेश सिन्हा (उस्ताद), अजीत कुमार, राहुल कुमार और मनोज यादव खिलाड़ियों के कौशल का आकलन करेंगे। पूरी टीम मिलकर पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण चयन सुनिश्चित करेगी।

वहीं, लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी में चयन प्रक्रिया का नेतृत्व संयोजक प्रिंस कुमार (8051268533) करेंगे। उन्हें सह-संयोजक के रूप में रविंद्र मोहन का सहयोग मिलेगा। इस मैदान पर चयन की जिम्मेदारी मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद रफी, नितेश कुमार सिंह, संजय सिन्हा पिंटू और अशोक कुमार छोटू को सौंपी गई है।

दोनों मैदानों की संयुक्त चयन प्रक्रिया के कॉर्डिनेटर रूपक कुमार (9334450416) होंगे। प्रत्येक दिन ट्रायल की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल टूर्नामेंट में जीएसी जूनियर ने अंतिम आठ में बनाई जगह

पटना, 11 दिसंबर। जीएसी जूनियर ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली. जीएसी ने ट्रीम्फैंट क्रिकेट एकेडमी को जीएसी जूनियर को 6 विकेट से हराया। जीएसए ग्राउंड पर गुरुवार को प्री क्वार्टरफाइनल का मुकाबला ट्रीम्फैंट क्रिकेट एकेडमी बनाम जीएसी जूनियर के बीच खेला गया।

ट्रीम्फैंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएसी जूनियर ने रोहित शर्मा के नाबाद 50 रन बनाकर टीम ने 11.2 ओवर में चार विकेट पर 117 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। रोहित ने 26 गेंद पर पांच चौके व चार छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. विजयी टीम के रोहित शर्मा को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर
ट्रीमफैंट क्रिकेट एकेडमी: 17.1 ओवर में 117 रन पर आलआउट, कृष 17, रोहित कुमार 18, कर्तव्य कुमार 29, अतिरिक्त 19, अंकित राज 3/5, प्रिंस कुमार 2/17, शिवम कुमार 2/15.
जीएसी जूनियर: 11.2 ओवर में चार विकेट पर 117, चंद्रा 16, राज रोशन 31, रोहित शर्मा नाबाद 50, अतिरिक्त 15, पियूष आनंद 2/23, आदर्श 1/24, अवनिश अरविंद 1/18.

Read More

सोनू संजीत कुमार के शतक से किरण क्रिकेट अकादमी विजयी, कैम्ब्रिज एकेडमी को 5 विकेट से हराया

जहानाबाद: जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एयरोड्रम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किरण क्रिकेट अकादमी, जहानाबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से हराया। सोनू संजीत कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली और मुकाबले को जीत दिला दी।

मैच की शुरुआत कैम्ब्रिज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी से की। टीम ने निर्धारित 39.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 254 रन बनाए। कैम्ब्रिज की ओर से विक्रमादित्य चौधरी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 104 गेंदों में 96 रन की नाबाद पारी खेली। उनके साथ विजय गुप्ता ने 39 गेंदों में 51 रन बनाए, जबकि निहाल सिंह ने 26 रन का योगदान दिया। हालांकि बाकी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सके और टीम 254 रनों पर सिमट गई।

किरण क्रिकेट अकादमी की ओर से आर.के. ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 8 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा सोनू संजीत कुमार ने 2 विकेट लिए और अयुष नंदन ने भी 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।

सोनू संजीत कुमार की शतकीय पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी किरण क्रिकेट अकादमी की शुरुआत जोरदार रही। सोनू संजीत कुमार ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से शानदार 100 रन बनाए और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। उनके साथ अंकुल नवीन कुमार ने 42 रनों की उपयोगी पारी खेली।

कप्तान आर.के. ने भी 24 गेंदों पर 47 रनों की तूफ़ानी पारी खेलकर मैच को पूरी तरह अपनी टीम के पक्ष में कर दिया। टीम ने 34.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। कैम्ब्रिज की ओर से रोहित लेगी ने सबसे सफल गेंदबाज़ी की और 7.2 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट चटकाए। देव संजीव राज और कप्तान आदित्य रिपु कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया, लेकिन वे विरोधी बल्लेबाजों को रोक नहीं सके।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.