BJPL: बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध बेगूसराय जूनियर प्रीमियर लीग T20 (BJPL) का आगाज 120 खिलाडियों का ऑक्शन कर किया गया। इस ऑक्शन में कुल 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 120 खिलाड़ियों को 8 टीमों के फ्रेंचाइजी कंपनी ने ख़रीदा एवं 80 खिलाडी अनसोल्ड रह गए। इस बेगूसराय जूनियर प्रीमियर लीग में 20 वर्ष से कम उम्र के खिलाडी भाग ले रहे है जिसके लिए कुल आठ टीमों का गठन किया गया है।
टीम बेगूसराय कैपिटल के कप्तान अभिराज को बनाया गया तथा इस टीम को डा० विजय कुमार (मीरा केयर & हॉस्पिटल) ने ख़रीदा। BR टाउनशिप टीम के कप्तान अंकित राज को बनाया गया एवं इस टीम को श्री दीपांशु कुमार (आकांक्षा कन्सल्टेंसी) ने ख़रीदा। तेघरा टाइटन्स टीम के कप्तान जयंत गौतम को बनाया गया तथा इस टीम को श्री सोनू शंकर (माँ शैल सर्विस स्टेशन) ने ख़रीदा। बलिया ब्लास्टर टीम के कप्तान आदित्य सोनी को बनाया गया और इस टीम को श्री अभिनव कुमार (भविष्य भारती ITI कॉलेज) ने ख़रीदा।
Ishan Kishan With Jay Shah: जय शाह से बातचीत के बाद ईशान किशन खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप! आईपीएल के सभी मैचों में करना होगा परफॉर्म
बरौनी वॉरियर्स टीम कप्तान अभिषेक कुमार को बनाया गया एवं इस टीम को श्री सुमित कुमार (प्रोफेशनल सर्विस प्रा० लि०) ने ख़रीदा। मंझौल टाइगर टीम के कप्तान प्रिंस सिंह को बनाया गया एवं इस टीम को श्री अभिषेक कुमार (बिरयानी अड्डा) ने ख़रीदा। बखरी बटालियन के कप्तान कप्तान पृथ्वीराज को बनाया गया एवं इस टीम को कमल किशोर सिंह (अलका सिनेमा) ने ख़रीदा। गढ़पुरा सुपर किंग्स टीम के कप्तान संजीत कुमार को बनाया गया इस टीम को श्री मति अनीता दत्त (डीएलसीएल स्पोर्ट्स प्रा० लि०) ने ख़रीदा।
इस ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी के मालिक मौजूद रहे तथा इसके ब्रांड एम्बेस्डर डाo मीरा सिंह बने। BJPL के संयोयक गणेश दत्त ने सभी खिलाडियों का सम्बोधन किया तथा सह संयोयक जितेंदर कुमार ने लीग के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० मीरा सिंह रहे। वही विशिष्ठ अतिथि में कमल किशोर सिंह एवं महेश दत्त उपस्थित थे।महेश दत्त ने मृत्युंजय कुमार वीरेश का धन्यवाद किया।