पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ ए डिवीजन के मैच में आज सर्विस स्पोर्ट्स क्लब बेतिया और भारत क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच खेला गया। सर्विस क्लब के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लबाजी करते हुए भारत क्रिकेट क्लब ने 152 रन बनाए। जिसमें संदीर ने 25, जितेंद्र ने 13 और अतिरिक्त के रूप में 152 रन बने। सर्विस क्लब की ओर से औरंगजेब ने 2 और हर्षित ने 4 विकेट लिए। जवाब में सर्विस क्लब की टीम 134 रन ही बना सकी। जिसमें अभिजीत ने 30, जीवन ने 12, हर्षित ने नाबाद 17 और औरंगजेब ने 17 रन बनाए।
आज दूसरे मुकाबले में डायनेमिक क्रिकेट क्लब बेतिया एवं विद्यार्थी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। विद्यार्थी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पूरी टीम 90 रनों पर सिमट गए। मोहम्मद इकराम 37 के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। डायनेमिक के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। गयासुद्दीन ने 26 रन देकर 5, कुंदन ने 2, आयुष ने 2 विकेट लिए। जवाब में डायनेमिक ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली।