पटना: विमेंस U23 वनडे ट्रॉफी बिहार बनाम चंडीगढ़, सेठ अनंदरम जयपुरिया मैदान में खेले जा रहे टूर्नामेंट मे चंडीगढ़ ने बिहार को 135 रन से हराया। चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ ने 50 ओवर मे 5 विकेट खोकर बिहार को 257 रन का लक्ष्य दिया।
चंडीगढ़ के तरफ से बल्लेबाजी के लिए कप्तान आराधना विष्ट ने 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 127 गेंद मे 114 रन की बेहतरीन नवाद पारी खेली साथ हि साथ ट्विंकल पाठक ने 15 चौके की मदद से 74 स्कोर की। बिहार के तरफ से गेंदबाजी करते हुए रचना सिंह और कोमल कुमारी को 2-2 विकेट मिली I
बिहार के तरफ से जवाब में बल्लेबाजी करने आयी बिहार की टीम 46.4 ओवर में 122 पर ऑल आउट हो गयी। बिहार के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए श्रुति कुमारी 30 रन, खुशबू कुमारी 20 रन सर्वाधिक स्कोर की। चंडीगढ़ की ज्योति कुमारी 6 विकेट और परुशी प्रभाकर ने 2 विकेट ली।