पटना: बीसीसीआई की फर्स्ट क्लास घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का मुकाबला बिहार बनाम असम ACA स्टेडियम बांसपाड़ा, गुवाहाटी मे खेली जा रही है। असम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 235 रन बनाए। जबकि बिहार ने 5 विकेट चटकाए।
बिहार टीम ने टॉस जीतकर कर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। असम टीम पहले दिन के मुकाबले मे 86 ओवर मे 5 विकेट खोकर 235 रन बना कर खेल रही है। परवेज मुशर्रफ 8 चौक एक छक्के की मदद से 191 गेंद मे 89 रन, राहुल हजारिका 22 रन, स्वरूपम प्रकुस्था 2 रन, ऋषभ दास और दानिश दास दोनों बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, विकेटकीपर अभिषेक ठाकुरी 77 रन और शाहिल जैन 20 रन बना कर 38 रन की पार्टनरशिप पर खेल रहे है। बिहार के गेंदबाजी से 25 रन अतिरिक्त के रूप में दिया।
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार टीम के गेंदबाजों ने 86 ओवर मे 235 रन देकर असम टीम की 5 विकेट झटके। अमोद यादव 15 ओवर मे 1 मेडन ओवर के साथ 48 रन देकर 2 विकेट, शाकिबुल गनी 21ओवर मे 5 मेडन ओवर के साथ 44 रन देकर 2 विकेट तथा आशुतोष अमन 18 ओवर मे 6 मेडन ओवर के साथ 38 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किए।