पटना: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आंध्रप्रदेश और बिहार के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच आंध्र प्रदेश की टीम ने 131 रनों की बढ़त बना ली है। बिहार की पहली पारी 182 रन ही सिमट गई। दूसरे दिन खेल खत्म होने तक आंध्र प्रदेश की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 313 रन बना लिए हैं। आंध्र के लिए रिकी भुई और एस के रशीद ने अर्धशतकीय पारी खेली।
आंध्र के लिए कप्तान रिकी भुई और उपकप्तान एस के रशीद ने अर्धशतकीय पारी खेली। रिकी भुई 58 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि एस के रशीद ने नाबाद 76 रन बनाए और उसके साथ नीतीश कुमार रेड्डी ने 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। उससे पहले आंध्र के लिए बल्लेबाजी करते हुए डी बी पारसनाथ 31 रन, यू एम एस गिरिनाथ 41 रन, हनुमा बिहारी 12 रन तथा करण शिंदे 33 रन बनाकर आउट हुए। बिहार की ओर से आशुतोष अमन और राघवेंद्र प्रताप ने 2-2 विकेट तथा सकिबुल गनी ने एक एक विकेट लिए।