KRIDA NEWS

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का ओपन ट्रायल 3 मार्च को अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में

पुतुल फाउंडेशन के द्वारा सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मार्च में किया जाएगा। सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 8, 9 और 10 मार्च किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए वन्यू होस्ट अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी को बनाया गया है। बिहार और झारखंड के क्रिकेटरों के लिए 3 दिवसीय सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

इस टूर्नामेंट के लिए ट्रायल के माध्यम से टीम बनेगी। 3 मार्च को सुबह 9 बजे से अल्फा स्पोर्ट्स ग्राउंड में ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया है। प्रदर्शन के आधार पर ट्रायल्स से शीर्ष 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो झारखंड के खिलाफ घरेलू टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

चयनित खिलाड़ियों के लिए 8 मार्च से पहले 2 दिवसीय कैंप भी लगाया जाएगा। इस ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को शिविर के लिए 6 मार्च की सुबह अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। जिसके लिए दानापुर स्टेशन से पिकअप एवं ड्रॉप के लिए परिवहन उपलब्ध कराया जाएगा। सभी सुविधाएं पुतुल फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित की जाएंगी। किसी भी अधिक जानकारी के लिए आप अमित कुमार (मुख्य कोच -अल्फा) से 7903319578 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में एसपीसीए और ईशान क्रिकेट एकेडमी विजयी

पटना, 13 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैचों में एसपीसीए और ईशान क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। एसपीसीए ने एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर को 5 विकेट से जबकि ईशान क्रिकेट एकेडमी ने डोनी पोलो को 10 रन से पराजित किया।

पहला मैच

एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने निर्धारित 20.5 ओवर में 111 रन बनाए। टीम की ओर से इराज सिहा (35 रन) और अक्षय राज (10 रन) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अतिरिक्त के सहारे 49 रन बने।
एसपीसीए के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। दिवाकर चौहान ने 3 विकेट, शान गोस्वामी, हिमांशु कुमार और आयुष कुमार ने 2-2 विकेट चटकाये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए SPCA ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से शान गोस्वामी ने शानदार नाबाद 74 रन (13 चौके, 1 छक्का) की पारी खेली। हिमांशु कुमार ने नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। अमन राज ने भी 15 रन का योगदान दिया। एसपीएस के गेंदबाजों में रितविक, आरव चौधरी और अमृत राज ने 1-1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के शान गोस्वामी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर: एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर: 111 (20.5 ओवर) — इराज सिहा 35, अक्षय राज 10; दिवाकर चौहान 3/15, शान गोस्वामी 2/26, हिमांशु कुमार 2/22, आयुष कुमार 2/14! एसपीएसए : 112/5 (18.3 ओवर) शान गोस्वामी नाबाद 74, हिमांशु कुमार नाबाद 13 अमन राज 15, आरव चौधरी 1/18, अमृत राज 1/20

दूसरा मैच

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इशान किशन क्रिकेट अकादमी ने 21 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन बनाए। टीम के लिए आदित्य राज ने 36 गेंदों में 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, वहीं अस्तित्व चंद्रा ने 10 और हर्ष वर्धन चौधरी ने 15 रन जोड़े। अतिरिक्त रन भी अहम रहे, टीम के खाते में 32 रन आए। डोनी पोलो की ओर से आशीष कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए और सिर्फ 26 रन खर्च किए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डोनी पोलो ने अच्छी कोशिश की, लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 21 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन ही बना सकी। युवराज ने 22, आशीष कुमार ने 13, रुनित शीना ने नाबाद 24, सक्षम ने 22 रन बनाये। इशान किशन एकेडमी की ओर से शिवम ने 4 विकेट लिए और अंशुमान कुमार ने 2 विकेट झटके। शिवम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर: ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में नौ विकेट पर 119 रन, आदित्य राज 34, अस्तित्व चंद्रा 10, हर्षवर्धन चौधरी 15, अतिरिक्त 32, आशीष कुमार 4/26, रुनित सीना 3/4, सुभाष 1/2, अंकुश 1/2 ! डोनी पोलो : 21 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन, युवराज 22, आशीष कुमार 13, रुनित सीना नाबाद 24, सक्षम 22, अतिरिक्त 20, अंशुमान कुमार 2/16, विराट वैभव 1/28, अमन कुमार 1/12, शिवम 4/23

Read More

करुणा क्रिकेट अकादमी ने हासिल की बड़ी जीत, पटना क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया

पटना: स्थानीय पटना के एक मैदान में पटना क्रिकेट अकादमी और करुणा क्रिकेट अकादमी के बीच एक मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में करुणा क्रिकेट अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित ओवरों में 173 रन बनाए। टीम की ओर से सनी, समीर वारसी और देवनजीत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। सनी ने 35 गेंदों में 25 रन, समीर वारसी ने 31 गेंदों में 35 रन और देवनजीत ने 64 गेंदों में 75 रन की धमाकेदार पारी खेली।

करुणा क्रिकेट अकादमी की ओर से पंड्या, सचिन और लक्ष्मी ने उम्दा गेंदबाजी की। पंड्या ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि लक्ष्मी ने 5 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं सचिन ने भी 3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी करुणा क्रिकेट अकादमी की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। टीम की ओर से आरभ ने 40 गेंदों में 63 रन, शुभम ने 52 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए। करुणा क्रिकेट अकादमी की यह जीत टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हुई।

Read More

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले दो मुकाबलों के लिए बिहार की टीम घोषित, वैभव सूर्यवंशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सत्र के पहले दो मुकाबलों के लिए बिहार की सीनियर टीम की घोषणा कर दी है। चयन समिति की बैठक के बाद जारी सूची में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। बिहार की टीम इस बार प्लेट ग्रुप में है। उम्मीद है कि इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करके बिहार की टीम एलीट ग्रुप मे जगह बनाने को देखेगी।

टीम की कमान साकिबुल गनी को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी वैभव सूर्यवंशी निभाएंगे। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित संयोजन देखने को मिल रहा है। बिहार का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 15 अक्टूबर से बिहार के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जाएगा।

पहले दो मुकाबले के लिए बिहार की टीम

पियूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, साकिबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), अर्णव किशोर, आयुष लोहरुका, बिपिन सौरभ, आमोद यादव, नवाज़ खान, साकिब हुसैन, रघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम और सचिन कुमार।

टीम के सहयोगी स्टाफ में विनायक सामंत (मुख्य कोच), कुमार मृदुल (सहायक कोच), डॉ. हेमेन्दु कुमार सिंह (फिजियोथेरेपिस्ट) और गोपाल कुमार (एस एंड सी कोच) शामिल हैं। टीम मैनेजर के रूप में नंदन कुमार सिंह को बीसीए द्वारा नियुक्त किया गया है।

Read More

विमला देवी मेमोरियल U-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएबी ने आईडब्ल्यूएस को 10 विकेट से रौंदा

पटना, 12 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर रविवार को विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए मुकाबले में आईडब्ल्यूएस पर मेजबान सीएबी की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की.

आईडब्ल्यूएस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम के गेंदबाजों के आगे आईडब्ल्यूएस का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत हुआ। उपरी क्रम के सभी बल्लेबाज दोहरे अंक में प्रवेश नहीं कर सकें। आईडब्ल्यूएस की ओर से मोहन सिंह ने 17 और अमित क्रिकेट ने नाबाद 18 रन बना सके। पूरी टीम 21 ओवर में विकेट प 82 रन ही बना सकी।

जवाब में खेलने उतरी सीएबी की टीम ने लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के 8.5 ओवर में हासिल कर लिया। सीएबी के लिए कप्तान आर्यन सिन्हा व श्रेष्ठ सुमन ने नाबाद 24—24 रन बनाए। विजेता टीम के कप्तान आर्यन सिन्हा को सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

आईडब्ल्यूएस : 21 ओवर में आठ विकेट पर 82 रन, मोहन सिंह 17, अमन क्रिकेट नाबाद 18, अतिरिक्त 35, विकेट— आर्यन सिन्हा 1/25, दक्ष राज 2/05, हर्षित 1/06, शुभम 1/08, राहुल कुमार 1/23। सीएबी: 8.5 ओवर में बिना नुकसान के 83 रन, आर्यन सिन्हा नाबाद 24, श्रेष्ठ सुमन 24, अतिरिक्त 35.

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.