नालंदा- बिहार शरीफ में आयोजित हो रहे नालंदा जिला सीनियर लीग 2024 में नालंदा क्रिकेट क्लब ने लक्की क्रिकेट क्लब एकंगरसराय को 228 रनों से हराकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। रश्मिकांत ने 5 विकेट लेकर मुकाबले को जल्दी खत्म कर दिया।
नालंदा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए। जिसमें अर्णव सिंह ने 57, मुन्ना ने 47, चंद्रशेखर ने 42 और अर्णव किशोर ने 35 रन बनाए। लक्की क्लब की ओर से सौरव ने 3 और लक्की ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्की क्लब की टीम रश्मिकांत के घातक गेंदबाजी के आगे 56 रनों पर ढेर हो गई। लक्की क्लब के लिए रिशु ने 11, सौरव ने 12 और प्रिंस ने 13 रन बनाए। नालंदा क्रिकेट क्लब के लिए रश्मिकांत ने 5 और मनीष ने 2 विकेट चटकाए। निर्णायक की भूमिका परवेज़ मुस्तफा और मो सब्बीर तथा स्कोरर बिक्रम सोलंकी ने मौजूद थे।