गया जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग में गुरुवार 1 फरवरी को तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें गध पैंथर क्रिकेट क्लब, गया यूथ क्रिकेट क्लब और सनराइज स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज का पहला मैच मगध पैंथर क्रिकेट क्लब और हिंदले बॉयज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें मगध पैंथर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बनाए। प्रीतम राज ने 72 गेंदों 102 रनों की पारी खेली। जवाब में हिंदले बॉयज क्रिकेट क्लब 134 रनों पर सिमट गई। मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने इस मुकाबले को 150 रनों से जीत लिया। प्रीतम राज को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का दूसरा मुकाबला यंग बॉयज क्रिकेट एकेडमी और सनराइज स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया। सनराइज ने पहले बल्लबाजी करते हुए 138 रन बनाए। जवाब में यंग बॉयज क्रिकेट एकेडमी ने मात्र 126 रन ही बना सकी। सनराइज ने इस मुकाबले को 12 रनों से जीत लिया। आयुष कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का तीसरा मुकाबला गया यूथ क्रिकेट क्लब और बालमुकुंद एकेडमी के बीच खेला गया। यूथ क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट पर 274 रन बनाए। जवाब में बालमुकुंद एकेदमी की टीम ने 214 रन ही बना सकी। आदर्श राज को 99 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।



उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 1994 में भारतीय टीम के स्टार रविश शास्त्री को इंटर स्कूल फाइनल में सारण लाने का कार्य भी उन्होंने ही किया था, जो सारण की समृद्ध क्रिकेट परंपरा का प्रमाण है।
इसके अलावा हर्ष राज ने 75(76) और शुभ श्लोक ने 38(30) रन का योगदान दिया। टीम ने 41 एक्स्ट्रा रन भी जुटाए। करुणा क्रिकेट एकेडमी के लिए शुभम ने 1, टिल्लू ने 1, पांडेय ने 1 और रौनिक ने 1 विकेट चटकाए।
