गया जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग में मंगलवार 6 फरवरी को चार मुकाबले खेले गए। जिसमें शोभ क्रिकेट क्लब, एके गोल्डन क्रिकेट क्लब चेरकी, राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब और यंग बॉयज क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज का पहला मुकाबला यंग बॉयज क्रिकेट क्लब और बालमुकुंद क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर यंग बॉयज क्रिकेट क्लब ने 8 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बालमुकुंद क्रिकेट की टीम 156 रनों पर ऑल आउट हो गई। यंग बॉयज ने 166 रनों से मुकाबले को जीत लिया। बादल सिंह को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का दूसरा मुकाबला हिंदले क्रिकेट क्लब और राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। राइजिंग स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाए। जवाब में हिंदले क्रिकेट क्लब 137 रन ही बना सकी। राइजिंग स्टार ने 74 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया। संगम देव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का तीसरा मुकाबला विराट क्रिकेट क्लब और एके गोल्डन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। विराट क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रनों पर सिमट गई। जवाब में एके गोल्डन क्रिकेट क्लब ने 8 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। अरमान खान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का चौथा मुकाबला शोभ क्रिकेट क्लब और यंग बॉयज अकादमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शोभ क्रिकेट क्लब ने 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। जवाब में यंग बॉयज अकादमी की टीम 62 रन ही बना सकी। शोभ क्रिकेट क्लब ने इस मुकाबले को 81 रनों से जीत लिया। अर्जुन कुमार मांझी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।