बीपीएल (बेगूसराय प्रीमियर लीग) के सफल आयोजन के बाद बेगूसराय ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन (तदर्थ कमेटी) के तत्वावधान में जूनियर खिलाड़ियों के लिये मार्च महीने में बीजेपीएल, बेगूसराय जूनियर प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है।
बेगूसराय ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन (तदर्थ कमेटी) के चेयरमेन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने BJPL के प्रबंधन की ज़िम्मेदारी गढ़पुरा क्रिकेट क्लब को दिया है। गढ़पुरा क्रिकेट क्लब के सचिव महेश पाठक ने बताया कि इस लीग में 20 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे तथा ज़िला के सभी जूनियर निबंधित खिलाड़ी भाग लेंगे। इस लीग का मैच बेगूसराय, मंझोल एवं तेघरा में आयोजित होंगे।
बीजेपीएल में बेगूसराय कैपिटल, बलिया टायटंस, गढ़पुरा सुपर किंग्स, मंझोल किंग्स, तेघरा टाइगर्स एवं बखरी बटालियन के नाम से कुल 6 टीमें भाग लेगी जिसके लिये सुधीर कुमार को बेगूसराय कैपिटल का मैनेजर, मिस्टर को बलिया टायटंस का मैनेजर, अभिषेक अनुराग को गढ़पुरा सुपर किंग्स का मैनेजर, सुधीर कुमार सिंह को मंझोल किंग्स का मैनेजर, अनुराग कुमार को तेघरा टाइगर्स का मैनेजर एवं पंकज कुमार को बखरी बटालियन का मैनेजर बनाया गया है।
इस लीग के सभी टीमों में 1-1 खिलाड़ी स्टेट प्लेयर होंगे तथा सभी टीमों को 5-5 मैच खेलने का अवसर दिया जाएगा। शीर्ष 4 टीमों का सेमीफ़ाइनल भी खेला जाएगा। सेमीफ़ाइनल के विजेता टीम का फाइनल मुक़ाबला गांधी मैदान में खेला जाएगा। इस लीग में भाग लेने के लिए खिलाड़ी मोबाइल न० 9650618049 पर संपर्क कर सकते हैं।


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


