KRIDA NEWS

12th National School Chess Championship में बिहार के रेयान मोहम्मद ने जीता अंडर-13 का खिताब

पटना 10 फरवरी 2024:- ज्ञान भवन में 6 से 10 फरवरी तक चलनेवाली 12 वीं नेशनल स्कूल चेस चैम्पियनशिप 2024 का आज पुरस्कार वितरण के साथ भव्य समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रुप बिहार सरकार के खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर बी राजेंदर ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल के साथ नकद पुरस्कार वितरित किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के साथ मंच पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण , निदेशक सह सचिव श्री पंकज कुमार राज के साथ ,थाईलैंड चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष और एशियन चेस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री शाहपॉल ,अंतर्राष्ट्रीय आरबीटर और इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक श्री बसंत बी एच ,ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिलजीत खन्ना तथा सचिव सह इस प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक श्री धर्मेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे

अपने संबोधन में श्री राजेंदर ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों, प्रशिक्षकों, प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने सभी को बार बार बिहार आने और घूमने का अनुरोध किया ताकि वो बिहार को समझकर इसके के बारे में और भी सकारात्मक सोच विकसित कर सकें।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार राज्य में हर तरह खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर हर संभव प्रयास और सहयोग कर रही है। भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कई खेल प्रतियोगिताएं और आयोजन यहां पर आयोजित किए जायेंगे। यह बिहार के लिए गर्व और खुशी की बात है कि बिहार के रेयान मोहम्मद अंडर 13 ओपन चैम्पियन बने हैं इस प्रतियोगिता में।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने मुख्य अतिथि सहित सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि इतने बड़े स्तर की प्रतियोगिता का इतना सफल आयोजन होना बिहार के लिए बहुत बड़ी और गर्व की बात है। बाहर से आए सभी खिलाड़ी और अभिभावक यहां के आयोजन के बारे में सुखद और सकारात्मक अनुभव लेकर वापस जायेंगे ऐसी मुझे पूरी उम्मीद है।

शंकरण ने बताया कि एशियन स्कूल चेस चैम्पियनशिप के आयोजक प्रतिनिधि के रूप में और थाईलैंड चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष और एशियन चेस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री शाहपॉल थाइलैंड में होने वाली एशियन स्कूल चैम्पियनशिप 2024 में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करने आज विशेष तौर पर इस आयोजन में पटना पहुंचे हैं । इस प्रतियोगिता में से निकले कोई विजेता ही भविष्य के राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियन और ग्रैंडमास्टर हैं ।

मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेंदर द्वारा शाल पहना कर शाहपॉल का अभिनंदन किया गया। ऑल बिहार चेस एसोसिएशन द्वारा मंच पर उपस्थित सभी विशिष्ट लोगों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय आरबीटर और इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक श्री बसंत बी एच ने संबोधित करते हुए कहा कि हमने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय चेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है और हिस्सा लिया है और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बिहार में किया गया आयोजन हर लिहाज से इस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ आयोजन रहा है और निश्चय ही भविष्य में ऐसे कई आयोजन और होंगे।

गौरतलब है 5 दिन तक चलने वाली 12 वीं नेशनल स्कूल चेस चैम्पियनशिप 2024 में बिहार के 250 सहित देश भर से आए 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
– अंडर 7, अंडर 9, अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15 एवं अंडर 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिकाओं दोनों वर्गों समेत कुल 12 श्रेणियों में आयोजित हुए मुकाबले तथा इनमें से 12 श्रेष्ठ खिलाड़ियों को थाइलैंड में एशियन स्कूल चैम्पियनशिप 2024 में सरकारी खर्च पर खेलने का अवसर मिलेगा।

इस पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर बी राजेंदर ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण , निदेशक सह सचिव श्री पंकज कुमार राज के साथ ,थाईलैंड चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष और एशियन चेस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री शाहपॉल ,अंतर्राष्ट्रीय आरबीटर और इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक श्री बसंत बी एच ,ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिलजीत खन्ना तथा सचिव सह इस प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक श्री धर्मेन्द्र कुमार, खिलाड़ियों के अभिभावकगण , प्रशिक्षक, विभिन्न खेल संघों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे ।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Read More

इंटरनेशनल ओपन गेटबॉल टूर्नामेंट में बिहार उपविजेता, फाइनल में ताइवान से कड़ा मुकाबला

पटना: भुवनेश्वर में 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित आइकॉनिक इंडिया इंटरनेशनल ओपन गेटबॉल टूर्नामेंट में बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट कौशल, संयम और जुझारूपन का परिचय देते हुए फाइनल तक का सफर तय किया।

बिहार टीम ने अपने ग्रुप में शानदार खेल दिखाते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया को 13-09 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। सेमीफाइनल मुकाबला बिहार और हरियाणा के बीच कड़ा संघर्ष रहा। मैच अंतिम पलों तक रोमांच बरकरार रहा, लेकिन बिहार ने बेहतरीन रणनीति और टीम तालमेल के दम पर 12-11 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल में ताइवान से कड़ा मुकाबला

खिताबी भिड़ंत में बिहार का सामना मजबूत ताइवान टीम से हुआ। मैच शुरू से अंत तक बेहद कड़ा और रोमांचक रहा। हालांकि बिहार टीम ने पूरा दमखम लगाया, लेकिन ताइवान ने मामूली अंतर से 13-11 से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। बिहार को टूर्नामेंट में उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा, लेकिन टीम का प्रदर्शन पूरे चैंपियनशिप में बेहद सराहनीय रहा।

सम्मान समारोह में दी गई शुभकामनाएं

पारितोषिक वितरण समारोह में इंडियन गेटबॉल यूनियन तथा आइकॉनिक स्पोर्ट्स फेडरेशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बिहार तथा ताइवान दोनों टीमों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। बिहार टीम के उपविजेता बनने के प्रदर्शन की खेल जगत में व्यापक प्रशंसा हो रही है।

Read More

वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे पर दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाया जज्बा, बिहार वेटरंस ने जीता मुकाबला

पटना, 3 दिसंबर – विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर डीएन कॉलेज मैदान, मसौढ़ी में एक रोमांचक टी-20 मुकाबला खेला गया, जिसमें बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन की टीम ने बिहार वेटरंस के खिलाफ दमदार चुनौती पेश की। सामाजिक समावेशन और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यह मैच खिलाड़ियों के जोश, प्रतिभा और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण बना।

टॉस जीतकर बिहार दिव्यांग टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वेटरंस टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 250 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान प्रवीण कुमार सिन्हा ने सिर्फ 43 गेंदों पर 75 रन की आतिशी पारी खेली, जबकि राजेश कुमार (65) और अजय कुमार (56 नाबाद) ने भी तेजी से रन जोड़े।

जवाब में बिहार दिव्यांग टीम ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान धर्मेंद्र कुमार ने 52 रन और अनंत पांडे ने 39 रन की शानदार पारी खेलकर मुकाबले में जान डाली। लेकिन भारी स्कोर के दबाव में टीम अंत तक टिक नहीं सकी और 20 ओवर में 169/9 तक ही पहुंच सकी। बिहार वेटरंस के कप्तान प्रवीण कुमार सिन्हा ने न सिर्फ बल्ले से बेहतरीन 75 रन बनाए बल्कि गेंदबाजी में भी 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी यह ऑलराउंड परफॉर्मेंस मैच की सबसे खास बात रही। खेल भावना और सामाजिक संदेश का मंच

विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित यह मैच सिर्फ खेल मुकाबला नहीं था, बल्कि यह समाज में दिव्यांग खिलाड़ियों की क्षमताओं, आत्मविश्वास और खेल के प्रति समर्पण को सामने लाने का प्रयास था। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आपसी सम्मान, अनुशासन और सच्ची खेल भावना का परिचय दिया।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल U-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज, हैप्पी हाई स्कूल और आशीष सिन्हा एकादश ने दर्ज की जीत

पटना, 2 दिसंबर। स्थानीय स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) पर मंगलवार यानी 2 दिसंबर से परमेश्वर राय मेमोरियल U-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन सिकटा विधायक समृद्ध वर्मा, पटना नगर निगम के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, के संयोजक सतीश राजू, सह संयोजक मुकेश पासवान, विकास गोल्डी, सुमित एंड शर्मा स्पोटर्स के एमडी सुमित शर्मा व राजीव रंजन यादव ने किया। सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोटर्स फाउंडेशन के संस्थाप संतोष तिवारी व पटना जिला फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने किया.

पहले दिन के मुकाबले में हैप्पी हाई स्कूल और आशीष सिन्हा एकादश ने जीत हासिल की। हैप्पी हाईस्कूल ने एसकेपी क्रिकेट एकेडमी को 12 रन से, जबकि आशीष सिनहा एकेडमी ने श्रीराम खेल मैदान को 3 विकेट से मात दी।पहला मुकाबला

हैप्पी हाईस्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैप्पी हाई स्कूल ने रोहन सिंह, व सूरज साव के 28—28 व श्यम कुमार के 22 रन की मदद से 21 ओवर में सात विकेट खोकर 149 रन बनाए। जवाब में एसकेपी क्रिकेट एकेडमी की टीम हैप्पी के गेदबाज रोहित राज के गेदों के आगे टिक नहीं सकी और पूरी टीम 20 ओवर में 137 रन पर आउट हो गई। रोहित राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

हैप्पी हाईस्कूल : 21 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन, अभिनव प्रकाश 18, रोहन सिंह 28, श्यम कुमार 22, सूरज साव 28, अतिरिक्त 32, आर्यन भेलारी 3/30, सोहन श्रीवास्तव 1/20, अलंकृत नंदन शर्मा 1/33.

एसकेपी क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 137 रन पर आलआउट, वैभव विलास दयाल 63, अतिरिक्त 19, रोहित राज 4/24, आर्यन रावत 2/18, हिमांशु कुमार 1/24 व रोहतन सिंह 1/23.

दूसरा मुकाबला

दूसरे मुकाबले में श्रीराम खेल मैदान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 21 ओवर में छह विकेट खोकर 175 रन बनाए। जवाब में आशीष सिन्हा एकादश ने 18.3 ओवर में सात वकेट खोकर 178 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के प्रियांशु कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीराम खेल मैदान: 21 ओवर में छह विकेट पर 175 रन, शुभम घोष 46, प्रत्युष राज 28, निखिल कुमार ,20 अतिरिक्त 46, वंश कुमार 2/28, प्रियांशु 2/17, आशुतोष 1/29.

आशीष सिन्हा एकादश: 18.3 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन, प्रियांशु कुमार 135, अतिरिक्त 16, अनुराग 1/19, पर्व 1/33, प्रत्युष राज 1/41.

Read More

महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करेगी भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, अटल बिहारी वाजपेयी जयंती को समर्पित- सतीश राजू

पटना: भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों व आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज प्रदेश संयोजक सतीश राजू की अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश मुख्यालय स्थित कैलाशपति मिश्र सभागार में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली महिला क्रिकेट चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रत्येक वर्ष श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करती रही है। इस वर्ष भी 6 दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन 20 दिसंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर को समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया जाएगा।उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन राष्ट्र निर्माण के प्रति पूर्ण समर्पण का उदाहरण है। उनकी प्रेरणादायी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए क्रीड़ा प्रकोष्ठ का उद्देश्य बिहार की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर राज्य व देश का नाम रोशन कर सकें।

सतीश राजू ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें उचित सुविधा, दिशा और अवसर देने की जरूरत है। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ इसी लक्ष्य के साथ महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्यरत है।

बैठक में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह- संयोजक मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव, विकास कुमार गोल्डी, रेणु देवी, कोषाध्यक्ष विकास सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार, मीडिया सह प्रभारी सुमित शर्मा, आईटी सेल संयोजक मोहित श्रीवास्तव, साथ ही पटना महानगर से अजय मुन्ना, निलेश दत्त तिवारी, सचिन राणावत, अभिराम शर्मा, विपुल कुमार, शंकर गुप्ता, प्रेम प्रकाश और डॉक्टर रवि उपस्थित थे।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.