पटना:- पहली बार बिहार के पटना में होने जा रही 41वीं जूनियर नेशनल बालक-बालिका सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनकर्ता की सूची जारी कर दी गई है। इसकी जानकारी बिहार सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम कनौडिया ने दी। उन्होंने बताया कि यह चैंपियनशिप 21 से 25 फरवरी तक होने जा रहा है। इसमें भाग लेने वाली बिहार बालक-बालिका टीम का चयन प्रक्रिया 23 व 24 जनवरी को सुबह नौ बजे से होगा।
संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने बताया कि चयन प्रक्रिया कि सारी तैयारियां पुरी कर ली गई है। चयन पटना के संपतचक स्थित लॉ मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल में संपन्न होगी। सभी ज़िले के इच्छुक खिलाड़ी अपने आयु प्रमाणपत्र व पहचान पत्र के साथ शामिल हो सकते हैं। 1 जनवरी 2006 के बाद जन्म लिए हुए बालक व बालिका भाग ले सकते है।
चयनकर्ताओं की सूची इस प्रकार है-
बालक वर्ग के चयनकर्ता- राजेश कुमार, प्रमोद कुमार और साकेत कुमार
बालिका वर्ग की चयनकर्ता- साक्षी गुप्ता, सीयुली कुमारी रंजन और जिनत प्रवीन
संयोजक- बिपीन कुमार