पटना, 24 जनवरी। पहली बार बिहार के पटना में आगामी 21 से 25 फ़रवरी तक होने वाली 41वीं जूनियर नेशनल बालक-बालिका साफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम के चयन के लिए संपतचक स्थित लॉ मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल में सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया। जिसमें बिहार से लगभग 166 बालक व बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इसकी जानकारी देते हुए सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनौडिया ने कहा कि इसके बाद संभावित टीम का कैंप लगाया जायेगा और उसके बाद फाइनल टीम का चयन होगा। संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने बताया कि चयन प्रक्रिया के लिए एक चयन समिति का गठन किया गया था।
बालक वर्ग में राजेश कुमार चिंटू, प्रमोद कुमार और साकेत कुमार चयनकर्ता थे जबकि बालिका टीम की चयन की जिम्मेवारी साक्षी गुप्ता, सीयुली कुमारी रंजन और जीनत परवीन पर थी। इस सेलेक्शन ट्रायल के संयोजक विपिन कुमार थे।
संयुक्त सचिव रुपक कुमार ने बताया कि इस नेशनल चैंपियनशिप में हमारी टीम में बेहतर खेलेगी और आयोजन भी बेहतर होगा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।