KRIDA NEWS

Ranji Trophy के लिए बिहार टीम में वीर प्रताप सिंह का हुआ चयन, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के अधिकारियों ने दी बधाई

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में नालंदा के तेज गेंदबाज वीर प्रताप सिंह को शामिल किया गया है। आईपीएल में खेल चुके वीर प्रताप सिंह को अब बिहार की रणजी टीम में भी शामिल किया गया है। मुंबई के खिलाफ बिहार का 5 जनवरी से पटना के मोइनूल हक स्टेडियम में खेला जाएगा।

बिहार रणजी टीम में चयन होने के बाद नालंदा क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने बधाई दी है। इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिन सय्यद मोहम्मद जावेद इकबाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार तथा अन्य पदाधिकारियों ने वीर प्रताप से मिलकर बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

वीर प्रताप इससे पहले छत्तीसगढ़ और बंगाल जैसी टीमों से खेल चुके हैं। वहीं अगर आईपीएल की बात की जाए तो वीर प्रताप डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीम के साथ खेल चुके है। उन्हें फर्स्ट क्लास के अलावा आईपीएल का भी काफी अनुभव है।

टीम इस प्रकार है-
आशुतोष अमन (कप्तान), सकीबुल गणि (उपकप्तान), विपिन सौरभ (विकेटकीपर), बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, वैभव सूर्यवंशी, हिमांशु सिंह, रवि शंकर, रिषभ राज, नवाज खान, विपुल कृष्णा, आकाश राज, बलजीत सिंह बिहारी, सरमन निगरोध, वीर प्रताप सिंह।

Read More

‘दिव्य दौड़–चैप्टर 2’ से बदलेगी सोच, 24 जनवरी को पटना में दिव्यांगजनों की मिनी मैराथन

पटना: दिव्यांगजनों की प्रतिभा, आत्मबल और क्षमता को समाज के सामने प्रस्तुत करने के उद्देश्य से SWARG संस्था की ओर से ISPL के तत्वावधान में 24 जनवरी 2026 को पटना में “दिव्य दौड़ – चैप्टर 2” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दिव्यांगजनों के लिए समर्पित 5 किलोमीटर की मिनी मैराथन होगी, जिसकी शुरुआत सुबह 9:00 बजे होगी।

मिनी मैराथन का शुभारंभ जगजीवन राम शोध संस्थान से होगा, जो अटल पथ होते हुए उदय चौक तक जाएगी और पुनः जगजीवन राम शोध संस्थान पर आकर संपन्न होगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के प्रति समाज की सोच को सकारात्मक दिशा देना और यह संदेश देना है,“मुझे मेरी अक्षमता से नहीं, मेरी क्षमता से पहचानिए।”

यह कार्यक्रम ISPL एवं SBI के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें टाटा स्टील, बिसलेरी सहित कई प्रतिष्ठित संस्थाओं का सहयोग प्राप्त है। SWARG संस्था के अध्यक्ष निर्मल मिश्रा ने बताया कि “दिव्य दौड़ केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है, जो दिव्यांगजनों को आत्मसम्मान, समान अवसर और समाज में बराबरी का स्थान दिलाने की दिशा में एक सशक्त पहल है।”

वहीं संस्था के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि इस मैराथन के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि दिव्यांगजन किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, आवश्यकता केवल अवसर और सकारात्मक सोच की है। कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी कार्यक्रम समन्वयक प्रबोध सिंह निभा रहे हैं, जबकि आयोजन की संपूर्ण योजना एवं प्रबंधन में स्टेट कॉर्डिनेटर सौम्य मिश्रा की अहम भूमिका है।

इस मैराथन में दिव्यांग प्रतिभागियों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के युवा, छात्र, खिलाड़ी, स्वयंसेवक एवं सामाजिक संस्थाएं भी सक्रिय रूप से भाग लेंगी। आयोजन के दौरान जागरूकता संदेश, प्रेरणादायक गतिविधियां और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

संस्था ने आम नागरिकों, शिक्षण संस्थानों, कॉर्पोरेट जगत और मीडिया से अपील की है कि वे इस आयोजन में भाग लेकर तथा इसके प्रचार-प्रसार के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहयोग करें। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष निर्मल मिश्रा, सचिव राकेश कुमार, मुख्य समन्वयक प्रबोध सिंह एवं स्टेट कॉर्डिनेटर सौम्य मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम विवरण (At a Glance)

  • कार्यक्रम: दिव्य दौड़ – चैप्टर 2 (5K मिनी मैराथन)
  • तिथि: 24 जनवरी 2026 (शनिवार)
  • समय: सुबह 9:00 बजे
  • मार्ग: जगजीवन राम शोध संस्थान → अटल पथ → उदय चौक → जगजीवन राम शोध संस्थान
Read More

TCAB की स्टेट चैंपियनशिप 2025–26 के लिए ट्रायल की घोषणा, अंडर-14 व सीनियर टीम का चयन

पटना: टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (TCAB) के तत्वावधान में दूसरी स्टेट चैंपियनशिप 2025–26 के लिए अंडर-14 और सीनियर वर्ग की टीमों के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। टीसीएबी मैनेजमेंट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सीनियर वर्ग के ट्रायल 27 जनवरी 2026 को जबकि अंडर-14 वर्ग के ट्रायल 28 जनवरी 2026 को आयोजित किए जाएंगे। यह चयन प्रक्रिया SSR क्रिकेट ग्राउंड, सोनपुर, शाहपुर (बिहार) में संपन्न होगी।

संघ ने बताया कि ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों के आधार पर आगामी स्टेट चैंपियनशिप 2025–26 के लिए राज्य टीमों का गठन किया जाएगा। चयन पूरी तरह खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। ट्रायल से संबंधित टीम सूची और विस्तृत शेड्यूल की घोषणा 22 जनवरी 2026 को की जाएगी।

टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार ने राज्य के सभी इच्छुक और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।अधिक जानकारी या पंजीकरण से जुड़े किसी भी प्रश्न के लिए खिलाड़ी इस नंबर पर 9128947677, 7979099659, 6203906328 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

नालंदा जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट कमेटी का गठन, चंदन कुमार गोप बने नए अध्यक्ष

नालंदा: जिले में सॉफ्टबॉल क्रिकेट के विकास, संगठनात्मक मजबूती और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से नालंदा जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट कमेटी का गठन किया गया है। इसकी औपचारिक जानकारी बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुजय सौरव ने दी। इस नई कमेटी के गठन से जिले में सॉफ्टबॉल क्रिकेट गतिविधियों को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, नालंदा में सॉफ्टबॉल क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए अनुभवी, सक्रिय और खेल के प्रति समर्पित व्यक्तियों को विभिन्न पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवगठित कमेटी से यह अपेक्षा की जा रही है कि वह जिले में प्रतियोगिताओं का आयोजन, खिलाड़ियों की पहचान और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएगी।

नालंदा जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट कमेटी इस प्रकार है:

  • अध्यक्ष: चंदन कुमार गोप
  • उपाध्यक्ष: सौरभ कुमार
  • सचिव: रवि कुमार
  • संयुक्त सचिव: राहुल
  • कोषाध्यक्ष: अमर सिंह

कमेटी के गठन पर खेल प्रेमियों और स्थानीय खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। नव नियुक्त पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि वे आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जिले में सॉफ्टबॉल क्रिकेट को मजबूत आधार प्रदान करेंगे और युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए हरसंभव सहयोग देंगे।

उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में नालंदा जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाएगा और विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेगा।

Read More

जीवतोश सरकार मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट एकेडमी, धुलियान क्रिकेट एकेडमी को 89 रनों से हराया

पटना: जीवतोश सरकार मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 के तहत खेले गए चौथे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट एकेडमी (एचपीसीए), पटना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धुलियान क्रिकेट एकेडमी को 89 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एचपीसीए पटना की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से उज्ज्वल कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 96 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा अंश राज (13 रन) और जिगर (12 रन) ने उपयोगी योगदान दिया। धुलियान क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी में सोहम मंडल और अमृत मित्रा ने 2-2 विकेट हासिल किए, हालांकि वे रन गति पर अंकुश नहीं लगा सके।

205 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी धुलियान क्रिकेट एकेडमी की टीम एचपीसीए पटना के अनुशासित गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने 12 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। धुलियान की ओर से सोहम मंडल ने 55 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जबकि प्रेम राय ने 17 रन बनाए।

एचपीसीए पटना की ओर से गेंदबाज़ी में पार्थ देव ने घातक प्रदर्शन करते हुए 35 रन देकर 4 विकेट झटके और धुलियान की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। उनके अलावा कृष्णा (2 विकेट), आशीष (2 विकेट) और प्रत्यय अमृत (2 विकेट) ने भी प्रभावशाली गेंदबाज़ी की।

अपने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उज्ज्वल कुमार (96 रन) को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए पार्थ देव को बेस्ट बॉलर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अब सेमीफाइनल मुकाबले में हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट एकेडमी, पटना का सामना 21 जनवरी 2026 को कालियागंज क्रिकेट एकेडमी से होगा।

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.