पटना: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में 26 जनवरी से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का चौथा मुकाबला बिहार और केरल के बीच खेला जाएगा। केरल की टीम मंगलवार को पटना पहुंच गई है। टीम ने पटना पहुंच कर प्रैक्टिस भी शुरू कर दिया। केरल की टीम ने आज बुधवार को मोइनुल हक स्टेडियम का जायजा लिया और प्रैक्टिस में जमकर पसीने बहाए। गुरुवार को केरल और बिहार की टीम प्रथम पहर में अभ्यास करेगी।
केरल टीम इस प्रकार है: 1. रोहण एस के (कप्तान), 2. विष्णु विनोद, 3. श्रेयस गोपाल, 4. सचिन बेबी, 5. जलज सक्सेना, 6. रोहण प्रेम, 7. कृष्णा प्रसाद, 8. वी चंद्रन, 9. बेसिल थंपी, 10. बेसिल एन पी, 11. अक्षय चंद्रन, 12. निधीश एम डी, 13. आनंद कृष्णन, 14. विष्णु राज, 15. सलमान नज़ीर, 16. अखिन साथर।
कोच: एम वैंकट रमन्ना, सहायक कोच: राजगोपाल एम, फिजीओ: उन्नीकृष्णन आर एस, ट्रेनर: विकाश कृष्णा, मैनेजर: नाज़िर मचान।