KRIDA NEWS

Ranji Trophy:- पारी की हार बचाने को संघर्षरत केरल, बिहार को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत

पटना: मोइनुल-हक स्टेडियम पटना में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट केरल बनाम बिहार के मैच में पारी की हार से बचने के लिए केरल की टीम संघर्षरत है। इस मैच में बिहार रणजी ट्रॉफी में अपनी पहली जीत से महज 8 विकेट दूर है, जबकि केरल को पारी की हार से बचने के लिए 89 रन की जरूरत है।  बिहार के  बल्लेबाज के बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते केरल पर पहली पारी में 150 रन की बढ़त बनाई I इस मैच में केरल की टीम पहली पारी में सभी विकेट खोकर 227 का स्कोर खड़ा किया था।  

बिहार की टीम पहली पारी में दूसरे दिन के स्कोर  270 रन पर 5 विकेट से आगे खेलते हुए 377 रन बनाकर ऑल आउट हुई।  बिहार की ओर से साहिबऊल गनी 150 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए, उनके अलावा कप्तान आशुतोष अमन ने 26 रन और वीरप्रताप सिंह ने 16 रन की पारी खेली, केरल के तरफ से गेंदबाजी करते हुए पहले पारी में श्रेयस गोपाल और अखिन ने 3-3 विकेट और जलज सक्सेना और बसिल तंपी ने 2-2 विकेट चटकाए I बिहार को पहली पारी में 150 रनों की बढ़त हासिल हुई।

तीसरे दिन के का खेल समाप्त होने तक केरल की टीम दो विकेट के नुकसान पर  62 बना चुकी है। केरल के सलामी बल्लेबाज आनंद कृष्णन को विपुल कृष्ण ने 12 रन के स्कोर पर बोल्ड आउट किया,  उसके बाद खतरनाक दिख रहे केरल के कप्तान रोहन कुनउमल को 37 रन के स्कोर पर बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने बोल्ड आउट किया।  हालांकि खराब मौसम के चलते आज के दिन का पूरा खेल नहीं हो पाया I केरल अपनी दुसरी पारी में 62 रन 2 विकेट के नुकसान पर खेल रही है।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: जीएसी ने जीता मुकाबला, अमृत राज चमके

पटना, 7 दिसंबर। जीएसी जूनियर ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जीएसए ग्राउंड पर खेले गए सुपर नॉकआउट मुकाबले में जीएसी जूनियर ने स्कील क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित किया।

रविवार को खेले गए मुकाबले में स्कील क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21. 4 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन बनाए। जवाब में जीएसी जू लक्ष्य को 12.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। विजेता टीम के अमृत राज को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।संक्षिप्त स्कोर
स्कील क्रिकेट एकेडमी: 21.4 ओवर में 103 रन पर आलआउट, यश 22, रेहान 10, राहुल राज 22, भास्कर 19, अतिरिक्त 11, अमृत राज 3/5, चंद्रा 3/15, शिवम मस्सी 1/20, रेयांश 1/21, शिवम कुमार 1/7.

जीएसी जूनियर: 12.1 ओवर में दो विकेट पर 106 रन, अमृत राज 29, चंद्रा 27, राज रोशन 25, अतिरिक्त 18, किशन 1/7, भास्कर 1/15.

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल टूर्नामेंट में एकेसीए ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

पटना, 6 दिसंबर। एके क्रिकेट एकेडमी (एकेसीए) ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर नॉकआउट मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए प्री क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। एके क्रिकेट ने टर्फ एरिना को 248 रन के बड़े स्कोर से पराजित किया. मुकाबला जीएसए ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

शनिवार को एके क्रिकेट एकेडमी (एकेसीए) और टर्फ एरिना के बीच सुपर नॉकआउट मैच खेला गया। जिसमें एके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एकेसीए ​विकेटकीपर बल्लेबाज अभिराज सिंह के 42 गेंदों पर 14 चौके व दो छक्के की मदद से 81 रन और रोहन के 47 गेंदों पर 14 चौके व एक छक्के की बदौलत 77 और आदित्य रिशु रंजन के नाबाद 69 रन की मदद से 25 ओवर में पांच विकेट खोकर 303 रन बनाए।

जवाब में खेलने उतरी टर्फ एरिना की टीम एकेसीए के गेंदबाजों का सामना कर न सकी और पूरी टीम 10.2 ओवर में महज 55 रन के स्कोर पर आलआउट हो गई। एकेसीए के लिए आदित्य यादव ने 3 ओवर में 11 रन खर्च कर चार विकेट लिए। आर्यन राज पे 2.2 ओवर में 2 और इशान ने 3 ओवर में 2 विकेट चटकाए। विजेता टीम के अभिराज को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
एके क्रिकेट एकेडमी: 25 ओवर में पांच विकेट पर 303 रन, रोहन 44, अभिराज सिंह 81, प्रशांत 27, आदित्य रिशुराज नाबाद 69, आर्यन राज 11, अतिरिक्त 36, शौर्य 1/27, इंशांत राज 1/45, शौर्य 1/57, स्वास्तिक 1/18, परख गिरी 1/34.
टर्फ एरिना: 10.2 ओवर में 55 रन पर आलआउट, इंशात राज 15, अतिरिक्त 11, आदित्य यादव 4/11, आर्यन राज 2/14, इशान 2/14.

Read More

स्व. राजू वाल्स ट्रॉफी के नाम से खेले जाएगी NDJL–2025, जर्सी का हुआ भव्य अनावरण

नालंदा, 6 दिसंबर 2025: नालंदा जिले में जूनियर खिलाड़ियों के लिए आयोजित होने वाली सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता NDJL–2025 (नालंदा डिस्ट्रिक्ट जूनियर लीग) इस वर्ष एक विशेष पहचान के साथ आयोजित की जा रही है। जिला क्रिकेट के घरेलू सत्र 2025–26 की शुरुआत 7 दिसंबर से होने जा रही है और यह लीग इस बार “स्व. राजू वाल्स ट्रॉफी” के नाम से खेली जाएगी। इसी क्रम में आज लीग की जर्सी का अनावरण पूर्व रणजी खिलाड़ी सुनील वाल्स और वरिष्ठ अधिकारी मनोज सिंह द्वारा किया गया।

स्व. राजू वाल्स के सम्मान में लीग का नामकरण

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा ने इस वर्ष लीग को स्व. राजू वाल्स की स्मृति को समर्पित करने का निर्णय लिया है। स्व. राजू वाल्स का इसी वर्ष निधन हुआ था। वह पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी, पूर्व BCCI पिच क्यूरेटर, तथा बिहार क्रिकेट संघ के U-16 टीम के पूर्व कोच रह चुके थे। बिहार क्रिकेट में उनके योगदान और वर्षों की सेवाओं को सम्मान देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा ने यह महत्वपूर्ण पहल की है।

7 से 14 दिसंबर तक होगा मुकाबला, कुल 8 टीमें होंगी शामिल

NDJL–2025 स्व. राजू वाल्स ट्रॉफी 7 दिसंबर 2025, रविवार से शुरू होकर 14 दिसंबर 2025 तक खेली जाएगी। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों को शामिल किया गया है, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। जिसमें ग्रुप ए में टीम A, टीम C, टीम E, टीम G को रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में टीम B, टीम D, टीम F, टीम H को रखा गया है। प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में तीन मैच खेलेगी। सभी मुकाबले टी-20 प्रारूप में होंगे, जिसमें खिलाड़ी रंगीन जर्सी में व्हाइट बॉल के साथ मैदान में उतरेंगे।

जूनियर खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा प्रतिस्पर्धी मंच

NDJL–2025 का उद्देश्य नालंदा जिले में उभरते प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बड़ा मंच प्रदान करना है, जहां वे प्रतिस्पर्धी माहौल में अपने कौशल को निखार सकें। यह लीग नालंदा जिले के उन युवा प्रतिभाओं को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जो भविष्य में जिला, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर नालंदा और बिहार का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखते हैं।

जर्सी अनावरण ने बढ़ाया उत्साह

जर्सी अनावरण कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों और आयोजकों में उत्साह देखने को मिला। सुनील वाल्स और मनोज सिंह ने लीग के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं और युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

Read More

डीपीएस पटना ईस्ट में ‘एक्सेल्सियर 2025’ का भव्य समापन, 13 स्कूलों के 400 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

पटना, 6 दिसंबर 2025: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में आयोजित तीन दिवसीय इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स एक्स्ट्रावैगेंज़ा “एक्सेल्सियर 2025” का आज भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। पूरे समारोह में खेल, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन का उत्साह चरम पर रहा।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि बनीं खेल मंत्री श्रेयसी सिंह

समापन समारोह की शुरुआत सुबह अतिथियों के आगमन और पारंपरिक स्वागत के साथ हुई। कार्यक्रम में राज्य की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह, डीपीएस पटना ईस्ट के प्रो वाइस चेयरमैन श्री अमित प्रकाश, मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. मनीष कुमार, ट्रस्टी अनीश साहू, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड और डिप्टी हेड मोहम्मद अशफ़ाक़ इक़बाल सहित कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे। अतिथियों का गरिमामय स्वागत 11:30 बजे किया गया, जिसके बाद मुख्य अतिथि का सम्मान और कार्यक्रम की मुख्य झलकियों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

संगीत–नृत्य प्रस्तुतियों ने बांधा समा

मुख्य अतिथि सुश्री श्रेयसी सिंह ने विद्यार्थियों को खेल के माध्यम से अनुशासन, एकाग्रता और उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया। इसके बाद छात्रों द्वारा प्रस्तुत संगीत और नृत्य ने पूरे वातावरण को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ़्रेड ने अपने संबोधन में कहा कि “एक्सेल्सियर 2025” जैसे आयोजन विद्यार्थियों में टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को विकसित करते हैं।

13 विद्यालयों के 400 खिलाड़ी हुए शामिल

“एक्सेल्सियर 2025” का शुभारंभ 4 दिसंबर को हुआ था, जिसमें कुल 13 विद्यालयों के 400 से अधिक प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। तीन दिनों तक आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बेहतरीन खेल कौशल और अद्भुत खेल भावना का प्रदर्शन किया।

फाइनल मुकाबलों के नतीजे

फुटबॉल
ट्रिनिटी ग्लोबल ने डीपीएस पटना ईस्ट को 5–2 से हराकर चैंपियनशिप जीती।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: अशमित कुमार (ट्रिनिटी ग्लोबल)

कबड्डी
द त्रिभुवन ने डीपीएस पटना ईस्ट को 71–58 से मात देकर खिताब जीता।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: आदर्श कुमार (द त्रिभुवन)

वॉलीबॉल
मे फ्लावर स्कूल ने शिवम कॉन्वेंट को सीधे दो सेटों में हराकर खिताब अपने नाम किया।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: भरत कुमार (मे फ्लावर)

बास्केटबॉल – बालक वर्ग
ट्रिनिटी ग्लोबल ने डीपीएस पटना ईस्ट को 16–5 से हराकर विजेता बना।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: विराट वैभव (ट्रिनिटी ग्लोबल)

बास्केटबॉल – बालिका वर्ग
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, जेठुली ने डीपीएस पटना ईस्ट को 16–8 से हराते हुए चैंपियनशिप जीती।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: एलिशा राज (सेंट जोसेफ कॉन्वेंट)

एथलेटिक्स
विजेता: डीपीएस पटना ईस्ट
उपविजेता: लिट्रा वैली

मेंटर्स और अधिकारियों का हुआ सम्मान

पुरस्कार वितरण के बाद मेंटर्स, प्रशिक्षकों और अधिकारियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक समापन मुख्य अतिथि सुश्री श्रेयसी सिंह द्वारा समारोह को संपन्न घोषित करते हुए किया गया। यह तीन दिवसीय आयोजन न सिर्फ छात्रों की प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन रहा, बल्कि शिक्षा, खेल, कला और अनुशासन के संतुलित समावेश का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। डीपीएस पटना ईस्ट ने एक बार फिर यह साबित किया कि समग्र विकास ही शिक्षा का वास्तविक स्वरूप है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.