Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Ranji Trophy: दिल्ली का कप्तान बदला भाग्य नहीं, दिल्ली के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन, मध्य प्रदेश ने 86 रनों से हासिल की जीत

Ranji Trophy: दिल्ली के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण दिल्ली की टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा। रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 86 रनों से हराकर जीत हासिल कर ली। दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 34 रनों की बढ़त बनाने के बावजूद जीत दर्ज नहीं कर सकी। मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 171 रन बनाए। वहीं दिल्ली ने पहली पारी में 205 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली थी।

मध्य प्रदेश ने खेल के तीसरे दिन सुबह अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 157 रन से आगे बढ़ाई और 251 रन बना कर दिल्ली के सामने 218 रन का लक्ष्य रखा। मध्य प्रदेश की तरफ से कप्तान शुभम शर्मा ने 73 रन बनाए।दिल्ली के बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया और उसकी पूरी टीम 131 रन पर आउट हो गई। केवल वैभव कांडपाल (125 गेंद पर नाबाद 49) ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाए।

दिल्ली को अपने पहले मैच में पुडुचेरी से हार का सामना करना पड़ा था जबकि जम्मू कश्मीर के खिलाफ उसका मैच खराब मौसम से प्रभावित रहा था। इस ड्रॉ मैच में दोनों टीम ने अंक बांटे। पुडुचेरी से हार के बाद दिल्ली ने कप्तानी में बदलाव किया था तथा यश ढुल की जगह हिम्मत सिंह को कप्तान बनाया था, लेकिन इससे भी टीम का भाग्य नहीं बदला।

ग्रुप डी के अन्य मुकाबले

पुडुचेरी और उत्तराखंडः- उपुडुचेरी ने देहरादून ने खेले गए मैच में उत्तराखंड को 55 रन से हराकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। पुडुचेरी ने पहली पारी में 204 रन बनाकर उत्तराखंड को 123 रन पर आउट कर दिया था। उसने दूसरी पारी में 131 रन बनाकर उत्तराखंड के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा था। गौरव यादव ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 53 रन देकर सात विकेट हासिल किये और उत्तराखंड को दूसरी पारी में 157 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई।

बड़ौदा और हिमाचल प्रदेशः– धर्मशाला में बड़ौदा ने हिमाचल प्रदेश को पारी और 18 रन से हराकर बोनस अंक हासिल किया। बड़ौदा के पहली पारी के 482 रन के जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम 184 रन पर आउट हो गई। उसकी टीम फॉलोआन के बाद भी 280 रन ही बना पाई।

जम्मू कश्मीर और ओडिशाः- कटक में खेले जा रहे ग्रुप डी के एक अन्य मैच में जम्मू कश्मीर को ओडिशा के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए 77 रन की जरूरत है। ओडिशा ने संदीप पटनायक के 100 रन की मदद से अपनी दूसरी पारी में 198 रन बनाकर जम्मू कश्मीर के सामने 149 रन का लक्ष्य रखा था। जम्मू कश्मीर ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 72 रन बनाए थे।

Read More

शैलेंद्र कुमार स्मृति अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट की ट्रॉफी का हुआ अनावरण

पटना: आगामी 2 मार्च से पटना में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कासा पिकोला रेस्टूरेंट के सहयोग से वरिष्ठ खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित होने वाले शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण किया गया। 

स्थानीय कासा पिकोला रेस्टूरेंट में आयोजित एक समारोह में ट्रॉफी का अनावरण पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, सदस्य आशीष सिन्हा, कासा पिकोला रेस्टूरेंट के एमडी राजेश कुमार, पूर्व वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के एमडी सुमित शर्मा और आयोजन सचिव नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर कासा पिकोला रेस्टूरेंट के एमडी राजेश कुमार ने कहा कि हमारी कंपनी केवल अपने व्यवसाय पर ही ध्यान देती है बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है। इसी कड़ी में हमारी कंपनी ने इसे प्रायोजित करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन स्कूली क्रिकेट मैचों का आयोजन करा कर उदीयमान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का पूरा मौका दे रही है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट जिनकी याद में कराया जा रहा है उन्होंने भी अपनी लेखनी से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया था। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार की देखरेख में इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। सभी मैच नॉक आउट आधार पर 25-25 ओवरों के खेले जायेंगे।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पुरस्कारों की बरसात होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, मैन ऑफ द टूर्नामेंट समेत कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में खेलने हेतू आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें संतोष तिवारी से 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

DPS पटना ईस्ट में आयोजित हुआ इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता

पटना: डीपीएस (DPS) पटना ईस्ट दौलतपुर स्कूल में बुधवार यानी 26 फरवरी को इंटर आउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें चिनाब हाउस और कृष्णा हाउस ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। 

पहले मैच में चिनाब हाउस ने कावेरी हाउस को 21 रन जबकि दूसरे मैच में कृष्णा हाउस ने गंगा हाउस को चार विकेट से हराया। गुरुवार यानी 27 फरवरी फाइनल और तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेला जायेगा।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य डॉ राकेश अल्फ्रेड ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएचए मोहम्मद असफाक इकबाल, सूबाजीत सरकार, क्रिकेट कोच व पीएचई शिक्षक रुपक कुमार, पीएचई शिक्षक नीरज कुमार, आदित्य कुमार और अमन कुमार मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन मीनू दूबे ने किया जबकि सबों का स्वागत जानवी मैम ने किया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

चिनाब हाउस : 16 ओवर में 5 विकेट पर 104 रन, आयुष कुमार 36, अर्थव मिश्रा 22, आयुष साह 20,आदिल 2/16, उज्ज्वल 2/19, शाश्वत 1/25

कावेरी हाउस : 14.2 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट राजवीर सिंह 10, आदर्श कुमार 15,शाश्वत 18, प्रीतम 3/9,आयुष कुमार 3/12, आयुष साह 3/17

दूसरा मैच

गंगा हाउस : 12.2 ओवर में 42 रन पर ऑल आउट कबीर 12,अमृत 16, मेहरान 10,सैफ आलम 4/14, तेजस 3/12, साईन भूषण 2/11

कृष्णा हाउस : 10.1 ओवर में 6 विकेट पर 45 रन, पीयूष प्रत्यूष नाबाद 16, रिशु कुमार नाबाद 11, साईन 10,शौर्य रस्तोगी 3/21, मेहरान 2/9, अंकित 1/7

पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष कुमार जबकि दूसरे मैच में सैफ आलम को दिया गया।

Read More

खेल और शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा को धनबाद में किया सम्मानित

पटना: खेल और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह स्कूल क्रिकेट लीग के संस्थापक विजय शर्मा को झारखंड के धनबाद में जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित एजुकेशन फेलिसिटेशन सेरेमनी में सम्मानित किया गया है। इस सम्मान समारोह में जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा चयनित विशेष संस्थानों व लोगों को सम्मानित किया गया। 

विजय शर्मा को यह यह सम्मान जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सीइओ स्वदेश सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह, सत्य प्रकाश सिंह (अध्यक्ष, मां सिद्धेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट और सलाहकार जीआईएमएस) के हाथों संयुक्त रूप से मिला।

गौरतलब है कि टर्निंग प्वायंट के निदेशक छात्र व छात्राओं के कैरियर में काउसिलिंग कर परविर्तन लाते हैं। टर्निंग प्वायंट देश के संस्थानों के विभिन्न कोर्स की जानकारी और नामांकन प्रक्रिया का उचित मार्गदर्शन देते हैं।

स्कूल लीग की शुरुआत करके बच्चों को नई दिशा दी

पटना में स्कूली बच्चों को क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा देने के लिए उन्होंने स्कूल क्रिकेट लीग की जो शुरुआत की वह एक मिसाल बन गया है। इस लीग में खेल कर होनहार क्रिकेटर आगे आ रहे हैं और जिला और राज्य टीम में इंट्री की दस्तक दे रहे हैं। इसके अलावा अन्य खेलों को बढ़ाने में इस संस्थान और विजय शर्मा का अहम योगदान रहता है।

Read More

फर्स्ट वनडे धनु लाल सिंह मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 25 फरवरी से, विजेता टीम पर होगी धनवर्षा

पटना: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। पहला एकदिवसीय धनु लाल सिंह मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट 25 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन-बिहार द्वारा पंजीकृत है और इसे डीएल सिंह ग्राउंड, सदीसोपुर, बिहटा, पटना (801103) में आयोजित किया जाएगा।

यह टूर्नामेंट अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए खास तौर पर आयोजित किया जा रहा है, जिससे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका मिलेगा। टूर्नामेंट के विजेता को ₹25,000 नकद पुरस्कार मिलेगा, जबकि उपविजेता टीम को ₹15,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

टूर्नामेंट के मुख्य नियम और विशेषताएँ:

✔️ सभी मैच 50 ओवर के होंगे।
✔️ प्रत्येक टीम को दो लीग मैच खेलने का मौका मिलेगा।
✔️ सभी मैच सफेद गेंद (व्हाइट बॉल) से खेले जाएंगे।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क ₹8500 रखा गया है। यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच होगा, जहां वे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं और बड़े अवसरों के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं।

अगर आप इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के साथ भाग लेना चाहते हैं या अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो संपर्क करें: 8102771993।

युवा क्रिकेटरों के लिए सुनहरा अवसर

इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के बड़े मंच तक पहुंचने का मौका देना है। इस तरह की प्रतियोगिताएँ न केवल प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को उभरने का अवसर देती हैं बल्कि उन्हें भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए भी प्रेरित करती हैं।

इसलिए, अगर आप एक उभरते हुए क्रिकेटर हैं और अपनी प्रतिभा को सबके सामने लाना चाहते हैं, तो इस शानदार टूर्नामेंट का हिस्सा बनें और अपने खेल से सभी को प्रभावित करें!

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.