Ranji Trophy: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में ग्रुप बी के रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बिहार अभी भी बहुत पीछे है। छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 2 विकेट पर 329 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। दूसरी पारी में बिहार ने 3 विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं। बिहार की टीम अब भी 77 रन से पीछे है। बिहार ने पहली पारी में 108 रन बनाए।
तीसरे दिन ऋषभ तिवारी ने अपना शतक पूरा किया। तिवारी ने 137 गेंद में 17 चौका व 1 छक्का की मदद से 138 रन बनाए। आशुतोष सिंह ने 214 गेंद में 18 चौकों की मदद से नाबाद 134 रन बनाए। शशांक सिंह ने नाबाद 25 रन बनाए। बिहार की ओर से दूसरा विकेट आशुतोष अमन ने चटकाया।
बिहार की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद सरमन निग्रोध और बाबुल कुमार ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई। लगातार तीन पारी में फेल होने के बाद बाबुल के बल्ले अर्धशतक निकला। बाबुल ने 52 रनों की पारी खेली। 113 के स्कोर पर सरमन निग्रोध भी 60 रन बनाकर आउट हो गए।
दोनों के आउट होने के बाद आकाश राज और सकीबुल गणि ने बिहार को कोई और झटका लगने नहीं दिया। आकाश राज ने 11 और सकीबुल गणि 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। छत्तीसगढ़ के लिए जेपी बुट्टे ने 1, गगनदीप ने 1 और सौरभ ने 1 विकेट चटकाए। कल मैच का आखिरी दिन है और बिहार अभी भी 77 रन पीछे है। जबकि छत्तीसगढ़ 7 विकेट लेकर मुकाबले को जीत सकती है। अगर बिहार 77 रन बनाने में सफल नहीं रहते हैं तो लगातार दो मैच में पारी से हार का सामना करना पडेगा।