Ranji Trophy: बिहार और छत्तीसगढ़ के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम बिहार से एक कदम आगे है। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप बी के मुकाबले में बिहार की टीम ने पहली पारी में 108 रन ही बना सकी। वहीं छत्तीसगढ़ की टीम दूसरे दिन के खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना चुके है। छत्तीसगढ़ की टीम 103 रनों की बढ़त बना ली है।
दूसरे दिन बिहार के गेंदबाज एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। बिहार की तरफ से सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गया पर आज के दिन एक भी विकेट नहीं ले सके। लाइट सही नहीं होने के कारण आज कम ही ओवर का खेल संभव हो पाया। छत्तीसगढ़ की टीम ने 66 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना चुके है। ऋषभ तिवारी नाबाद 98 और आशुतोष सिंह नाबाद 81 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। बिहार की तरफ से एकमात्र विकेट आकाश राज ही ले सके।