पटना: मेरठ में खेले जा रहे ग्रुप बी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के तीसरे मुकाबले में बिहार और उत्तर प्रदेश का मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मौसम की मार के कारण चार दिनों के रणजी ट्रॉफी मुकाबले में केवल 115 ओवरों का खेल ही संभव हो सका और दोनों टीमों के बीच रिजल्ट संभव नहीं हो सका। इस मैच में दोनों टीम को दो-दो अंक मिले।
रणजी मुकाबले में खराब मौसम के कारण पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद उत्तर प्रदेश ने दूसरे दिन टॉस जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बिहार ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 260 रन का स्कोर किया। बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सरमन नीग्रोध ने 87 रन, राघवेन्द्र प्रताप 75* रन, शाकिबुल गनी ने 41 रन की पारी खेली। उत्तर प्रदेश के तरफ गेंदबाजी करते हुए सौरभ ने 4 विकेट, कार्तिक ने 2 विकेट ,नीतीश, अंकित और विनीत को एक-एक विकेट मिले I
बिहार के 260 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने आए उत्तर प्रदेश की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए। खराब मौसम के बजह से उत्तर प्रदेश टीम महज 4.4 ही बल्लेबाजी कर पायी I बिहार के तरफ से गेंदबाजी करते हुए वीरप्रताप ने 2 विकेट और विपुल कृष्णा ने 1 विकेट चटकाए। बिहार का अगला मैच 26 जनवरी से मोइनुल हक स्टेडियम में केरल के खिलाफ होगा।