पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में में खेले जा रहे Pro Kabaddi League-10 में पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन का मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ। पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच 32-32 पर समाप्त हुआ। पटना में खेले जा रहे होम लीग सीजन में पटना की टीम हारी नहीं है।
पुनरी पलटन के कप्तान असलम इनामदार ने सबसे शानदार खेल का प्रदर्शन किया। असलम ने इस मैच में 13 प्वाइंट्स हासिल किए। पटना पाइरेट्स के कप्तान सचिन ने 8 रेड प्वाइंट्स और मयूर कदम ने 5 टैकल प्वाइंट्स हासिल करके टीम को वापसी करवाई और मुकाबले को बराबरी पर खत्म किया।
पहले हाफ में पुनेरी पलटन ने शानदार प्रदर्शन किया। पुनेरी पलटन पहले हाफ में 19-14 से आगे थी। पहले हाफ में पिछड़ने के बाद पटना की टीम ने शानदार वापसी की और पुनेरी पलटन की टीम को बराबरी पर रोकने में सफल रहे।
घरेलू टीम ने दूसरे हाफ में मजबूत शुरुआत की और सचिन की मल्टी-पॉइंट रेड से विपक्षी टीम पिछड़ गई। खेल खत्म होने से 10 मिनट पहले पुनेरी पलटन की टीम 3 प्वाइंट्स की बढ़त बनाए हुए थी लेकिन सुपर रेड के बाद पटना की टीम पलटन से आगे निकल गई। 9 मिनट शेष रहते हुए पटना पाइरेट्स 25-24 से आगे हो गई।
दोनों टीमें 27 अंकों पर बराबरी पर थीं, इससे पहले कि पटना पाइरेट्स ने बढ़त बनाई और 4 मिनट से भी कम समय शेष रहते हुए 30-27 से आगे हो गई। मयूर कदम ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और पंकज मोहिते पर शानदार टैकल के साथ लगातार दूसरी बार हाई 5 हासिल किया। पुनेरी पलटन ने खेल के अंतिम चरण में वापसी की और अंतिम रेड शेष रहते हुए पटना पाइरेट्स ने 32-31 की बढ़त बना ली, लेकिन मंजीत बोनस लाइन से चूक गए और टैकल हो गए, जिसके कारण यह मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ।