पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल मैदान पर पाटलिपुत्रा प्रीमियर लीग 2024 का ट्रॉफी अनावरण किया गया और उद्वाटन मुकाबला मीडिया एकादश और आयोजक एकादश के बीच खेला गया। जिसमें आयोजकों की टीम ने मीडिया को 35 रनों से हराकर उद्वाटन मुकाबले को जीत लिया और ट्रॉफी भी अपने नाम किया। कल से इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। जहां 16 टीमें आपस में भिड़ेंगी।
आयोजक एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयोजक एकादश ने सभी विकेट खोकर 110 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें अरुण ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के जड़े। उसके अलावा सुरेश मिश्रा पिंकू ने 18 रनों का योगदान दिया। अंत में रंजन ने 12 रनों की पारी खेली। वहीं मीडिया एकादश के लिए आलोक श्रीवास्तव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3, आदित्य ने 4 और विपीन ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया एकादश की शुरुआत अच्छी रही पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और मीडिया की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 75 रन ही बना सकी। जिसमें उज्जवल ने 20, अमित बाबा ने 15, संजीव ने 10 और मनीष महिवाल ने 8 रन बनाए। आयोजक की टीम के तरफ से रंजन ने 2, सुरेश मिश्रा ने 2, वेंकटेश ने 3 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया।



महिला वर्ग: श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा यादव (उपकप्तान), श्रुति प्रिया (मुजफ्फरपुर), जूही (मुजफ्फरपुर), दिव्या (पटना), स्नेहा (पटना), सोनाल्या राज (नालंदा), आराध्या नारायण (पटना), पीहू सिंह (पटना), ईशा नंदिनी (पटना), ज्योति कुमारी सिंह (पटना), प्रिया वर्मा (पटना), बीबीयाना बेक (भोजपुर), नीलू कुमारी (पटना), नंदिनी (पटना), श्रेया कुमारी (पटना)। सुरक्षित खिलाड़ी: सारा अंजलि (पटना), ईशा कुमारी (पटना), अनम मेहता (पटना), अनन्या (पटना)। कोच: राजेश कुमार और मैनेजर: तनु प्रिया।

