पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए बिहार और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबले शिवम दुबे के छक्के से घायल हुए पटना सिटी के नन्हें क्रिकेट फैन अर्णव शुभ को इलाज के लिए समाज सेवी, सह-खेल प्रेमी ज्योति कुमार आर्थिक मदद की।
मोइन उल हक स्टेडियम में ग्रुप बी के बिहार और मुंबई के मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाजी के दौरान शिवम दुबे ने कवर पर छक्का लगाया और वो गेंद स्टेडियम में बैठे नन्हें फैन को आंख और नाक पर लगी। जिसके बाद फैन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
दो तीन दिनों तक लगातार इलाज कराने के बाद नन्हें फैन का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं हो पाने के कारण खेल प्रशासक ज्योति कुमार ने बच्चे की आर्थिक मदद की। उन्होंने साथ ही साथ कहा कि अगर परिवार या बच्चे को कोई भी जरूरत है तो वह उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। उनके अलावा क्रिकेटर व अधिवक्ता प्रतीक कुमार ने भी बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की और इस दुख के समय में परिवारजनों के साथ खड़े रहे।
ज्योति कुमार ने कहा कि अगर मैच के दौरान गेंद लगी तो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को आगे आकर बच्चे की मदद करना चाहिए। लेकिन बीसीए की तरफ से बच्चे को कोई सहायता नहीं दी जा रही है। मैं बीसीए से अनुरोध करता हूं कि बच्चे की सहायता के लिए आगे आएं।