स्थानीय मनोज कमलिया स्टेडियम में शुरू हुए तीन दिवसीय टेस्ट मैच में जैगुआर हंटर्स ने जैगुआर थंडर्स को 196 रनों से करारी शिकस्त दी। नीरज धनराज के नेतृत्व वाली जैगुआर हन्टर्स ने मुकाबले को आसानी से जीत लिया। जैगुआर हंटर्स ने पहली पारी में 219 और दूसरी पारी में 373 रन बनाए। वहीं जैगुआर थंडर्स ने पहली पारी में 195 रन और दूसरी पारी में 198 रन बनाए।
जैगुआर हंटर्स के कप्तान नीरज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हंटर्स ने सभी विकेट खोकर 219 रन बनाए। जिसमें पंकज ने 42 , अयोन ने 32, नीरज ने 23 , गुड्डू ने 37 रन बनाए। थंडर्स के लिए गौरव ने 33 /1, विकास ने 35 /1, युवराज ने 52 /4, साहिल ने 45 /3 विकेट चटकाए।
जैगुआर थंडर्स ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 195 रन ही बना सकी। जिसमें ऋषि राज ने 89, युवराज ने 46 रन बनाए। हंटर्स के लिए प्रणव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 और पंकज ने 3 विकेट लेकर थंडर्स को लीड नहीं लेने दिया। हंटर्स ने पहली पारी में 24 रनों की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में हंटर्स के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 373 रन बनाए। जिसमें पंकज साह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों की पारी खेली। उसके अलावा आदित्य धोनी ने 48, सौरव मोनू ने 46 , मंजीत ने 86 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पहली पारी में 24 रन की बढ़त के साथ टीम 397 रनों तक पहुंच गई। थंडर्स के लिए साहिल ने 96 /3 और युवराज ने 52 /2 विकेट लिए।
दूसरी पारी में थंडर्स को जीत के लिए 398 रनों जरूरत थी। थंडर्स की टीम 198 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें चंद्रमणि ने 59 , ऋषि ने 23 ,साहिल ने 13 और प्रिंस ने 36 रनों की पारी खेली। हंटर्स के लिए प्रणव ने 4 और पंकज ने 3 विकेट लेकर मुकाबले को 196 रनों से जीत लिया। जैगुआर क्रिकेट अकादमी की तरफ से पंकज साह ( मैन ऑफ़ द मैच ), प्रणव झा (बेस्ट बॉलर) एवं मंजीत को बेस्ट फील्डर के रूप में प्रोत्साहन राशि दी गयी।