गया जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग का भव्य आगाज हुआ। इस लीग के पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग एकडमी, बालमुकुंद वैष्णो स्थल क्रिकेट एकेडमी और शोभ क्रिकेट क्लब ने जीत के शुरुआत की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज का पहला मैच अनुग्रेज क्रिकेट क्लब और शोभ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें शोभ क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। जवाब में अनुग्रेज क्रिकेट क्लब की टीम सभी विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। शोभ क्रिकेट एकेडमी ने इस मुकाबले को 18 रनों से जीत लिया। अर्जुन कुमार मांझी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का दूसरा मुकाबला बालमुकुंद वैष्णो स्थल क्रिकेट क्लब और राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। बालमुकुंद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने सभी विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी। बालमुकुंद वैष्णो स्थल क्रिकेट क्लब ने इस मुकाबले को 156 रनों जीत लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमन राज दिया गया।
आज का तीसरा मुकाबला पीटीसी क्रिकेट क्लब और दृष्टि क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पीटीसी ने पहले खेलते हुए 122 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा का पीछा करते हुए दृष्टि क्रिकेट क्लब ने सभी विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी। पीटीसी ने इस मुकाबले को 4 रनों से जीत लिया। रुद्र कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।