गया जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग में सोमवार को तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें मगध पैंथर क्रिकेट क्लब, यंग बॉयज क्रिकेट क्लब और यंग बॉयज क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज का पहला मुकाबला यंग बॉयज क्रिकेट एकेडमी और विराट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। विराट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग बॉयज क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। मोहम्मद मुश्ताक अहमद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का दूसरा मैच यूथ क्रिकेट क्लब और यंग बॉयज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें यूथ क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए। जवाब में यंग बॉयज क्रिकेट क्लब की टीम ने 6 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। शिवम राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वहीं आज का तीसरा मुकाबला मगध पैंथर क्रिकेट क्लब और अभ्यास क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें मगध पैंथर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। जवाब में अभ्यास क्रिकेट क्लब 116 रनों पर सिमट गई। मगध पैंथर ने इस मुकाबले को 109 रनों से जीत लिया। अमन कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।