David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अंतिम टेस्ट मैच में 57 रन बनाकर टेस्ट करियर का अंत किया। अपना घरेलू मैदान सिडनी में खेल रहे आखिरी टेस्ट मैच में डेविड वार्नर कमाल की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप करके सीरीज अपने नाम किया। क्लीन स्वीप करके वार्नर को ऑस्ट्रेलिया की शानदार विदाई दी।
ऑस्ट्रेलिया जब लक्ष्य से केवल 11 रन दूर था तब वार्नर को साजिद खान ने पगबाधा आउट किया। जब वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से पवेलियन की तरफ बढ़ रहे थे तब दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। ऑस्ट्रेलिया की पारी में वह आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। साजिद ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भी पगबाधा आउट किया था। ख्वाजा खाता भी नहीं खोल पाए।
पाकिस्तान की टीम 1995 के बाद अब तक ऑस्ट्रेलिया में कोई भी टेस्ट मैच जीत नहीं सकी है। पाकिस्तान ने 1995 में वसीम अकरम की कप्तानी में जीता था। उसके बाद से पाकिस्तान की टीम व्हाइटवॉश ही होते आई है। इस सीरीज में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में तीनों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच 360 रन से और मेलबर्न में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच 79 रन से जीता था।
ऐसा रहा है डेविड वार्नर का करियर
वैसे डेविड वॉर्नर वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर टीम को जरूरत होगी तो वो इस फॉर्मेट में खेलने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। वॉर्नर ने 112 टेस्ट में 8786 रन बनाए, इस दौरान उनका एवरेज 44.59 और स्ट्राइक रेट 70.19 रहा, वहीं उन्होंने 26 शतक और 37 अर्धशतक भी बनाए।
वॉर्नर ने 161 वनडे में 6932 रन 45.30 के एवरेज और 97.26 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 33 अर्धशतक भी जड़े। वहीं वॉर्नर की धमक टी20 इंटरनेशनल में भी रही, उन्होंने इस फॉर्मेट के 99 मैचों में 32.88 के एवरेज और 141.30 के स्ट्राइक रेट से 2894 रन बनाए।