हर्षल काटे के शानदार शतक की मदद से महाराष्ट्र ने सीके नायडू (C.K. Nayudu) अंडर-23 क्रिकेट में झारखंड के विरुद्ध पहले दिन अच्छी शुरुआत करते हुए पहली पारी में सात विकेट पर 335 रन बना लिए हैं। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम के शानदार पिच का लाभ महाराष्ट्र के कौशल ताम्बे व दिग्विजय पाटील ने भी उठाया और दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली।
सुबह टॉस जीतकर महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर शुभम जाधव को पांचवें ओवर में ही साहिल राज ने बोल्ड कर झारखंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद हर्षल काटे ने दूसरे ओपनर अनिकेत नलवाडे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी निभाते हुए महाराष्ट्र की स्थिति संभाली।
वहीं कौशल ताम्बे और दिग्विजय पाटील ने चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़ महाराष्ट्र को अच्छी स्थिति में ला दिया। हालांकि इसके बाद पारी के अंतिम ओवरों में झारखंड ने तीन विकेट निकाल अच्छी वापसी कर ली। हर्षल ने 112 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली जिसमें 16 चौके व दो छक्के शामिल थे। वहीं कौशल ने 77 और दिग्विजय ने 79 रनों की पारी खेली। साहिल राज ने 80 पर तीन विकेट लिए। हर्ष राज ने 63 पर दो और मनीष ने 77 पर दो विकेट लिए।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


