पटना: कोलकाता के रानाघाट में दिनांक 26 जनवरी से 28 जनवरी 2024 तक आयोजित ईस्ट जोन पुरुष-महिला सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम की घोषणा की गई। पुरुष टीम की कमान वैशाली के विष्णु रंजन और महिला टीम की कमान पटना के जागृति श्रीवास्तव को सौंपी गई है।
सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने टीम की घोषणा की। खिलाड़ियों और टीम को संघ के संयुक्त सचिव रूपक कुमार, पूर्व सचिव मधु शर्मा ने शुभकामना दी और जीत की अग्रिम बधाई दी।
पुरुष और महिला 16-16 खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है –
पुरुष वर्ग– विष्णु रंजन (कप्तान), प्रमोद कुमार, मोनू कुमार, संजीत कुमार, अंकित कुमार सिंह बिपिन कुमार, पिंटू कुमार यादव, रूपक, अतुल कुमार सिंह, शिवाजीत कुमार, आशुतोष कुमार, तुषार कुमार, एमडी काशिफ़, शिवम कुमार, अंकित कुमार, यशवर्धन कुमार। कोच-पृथ्वी राज, मैनेजर-त्रिलोकी राज।
महिला वर्ग– जागृति श्रीवास्तव (कप्तान), अलिशा भारती, वर्षा सागर, रूपा कुमारी, प्रिंसी कुमारी, आयुषी कुमारी, जूही कुमारी, नेहा कुमारी, गुड़िया कुमारी, पूजा कुमारी, कृतिका मोहन,जूली कुमारी, शिखा, टिया शर्मा, ट्वीसा शर्मा। कोच-राजेश कुमार, मैनेजर-पूजा कुमारी।