पटना: बिहार के सीनियर अंपायर आशीष सिन्हा की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पटना के अक्षत सेवा सदन में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। जिंदगी और मौत की लड़ाई से जूझ रहे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पैनल अंपायर आशीष सिन्हा को बेहतर इलाज के लिए बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बीस हज़ार की आर्थिक मदद की है।
अध्यक्ष ने निर्देश पर बीसीए के प्रतिनिधिगण आशीष सिन्हा और अक्षत सेवा सदन के प्रमुख डा. अमूल्य कुमार सिंह से मुलाक़ात करके उनके तबीयत के बारे में पूरी जानकारी ली। डा. सिंह ने आशीष सिन्हा की स्थिति के बारे में बताया कि अभी दो – तीन दिन विशेष देख भाल की जरूरत है।
बीसीए अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा है कि अंपायर आशीष सिन्हा का क्रिकेट के क्षेत्र में किए गए सेवा और समर्पण को देखते हुए, इनके इलाज में और भी मदद की जरूरत होगी तो उसे पूरा किया जाएगा। आशीष कुमार के परिजन ने इलाज के लिए की गई मदद के लिए बीसीए अध्यक्ष को धन्यवाद दिया।
बीसीए की ओर से सचिव जियाउल आरफीन, सी ई ओ मनीष राज, जी एम क्रिकेट संचालन सुनील कुमार सिंह और मीडिया मैनेजर संतोष झा ने जाकर आशीष कुमार से मुलाक़ात की और जल्द ठीक होने की कामना भी की।